More
    HomeHomeTej Pratap Yadav News: 'मुझे ये सब पसंद नहीं, न ही बर्दाश्त...

    Tej Pratap Yadav News: ‘मुझे ये सब पसंद नहीं, न ही बर्दाश्त है…’, तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर बोले तेजस्वी यादव

    Published on

    spot_img


    Tej Pratap Removes from RJD: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह फैसला तेजप्रताप की ओर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया है. तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद अब इस मामले पर उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें ये घटनाक्रम न तो अच्छा लगता है और न ही वह इसे बर्दाश्त करते हैं.

    तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, वो एडल्ट हैं और उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है.’

    उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की निजी जिंदगी के बारे में उन्हें भी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिलती है. ‘वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये वो किसी से पूछकर नहीं करते. हमें भी आपके (मीडिया) माध्यम से ही पता चला.’

    इसी तस्वीर को लेकर मचा था बवाल

    तेजस्वी यादव ने निजी मामला बताया
    लालू यादव की ओर से तेजप्रताप को लेकर किए गए ट्वीट पर तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से अपनी बात रख दी है और उस पर वह कुछ नहीं कहेंगे. तेजस्वी यादव ने इस पूरे प्रकरण को निजी मामला बताते हुए कहा कि परिवार और पार्टी का अपना अनुशासन होता है, लेकिन निजी जिंदगी में हर व्यक्ति को निर्णय लेने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि वो खुद फिलहाल अपने राजनीतिक कार्यों और पार्टी की तैयारियों में व्यस्त हैं.

    तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब तेजप्रताप यादव की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करने और फिर उसके बाद सफाई देने से सियासी हलकों में हलचल मच गई थी. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यादव परिवार के भीतर चल रहे मतभेदों को उजागर कर दिया है, वहीं राजद के अंदर भी इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

    तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा था?
     गौरतलब है कि शनिवार को तेजप्रताप ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव और अपनी तस्वीर भी लगाई. पोस्ट ने उन्होंने लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’



    Source link

    Latest articles

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...

    कांग्रेस के दो विधायक बन गए ‘भैंस’, दूसरे साथियों ने उनके सामने बजाई बीन, MP विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन

    मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों...

    More like this

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...