राजद नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ अपनी 12 साल पुरानी दोस्ती का ज़िक्र करते हुए एक तस्वीर भी साझा की थी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट उन्होंने नहीं की.
इसी बीच रविवार को तेज प्रताप यादव की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे 23 मई को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ पटना में एक शादी समारोह में शामिल होते नजर आए. यह शादी आरजेडी के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह के बेटे की थी, जहां तेज प्रताप और लालू यादव मंच पर साथ दिखाई दिए.
इससे पहले तेज प्रताप ने 14 मई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी, जिसमें 17 से 23 मई के बीच विदेश जाने की अनुमति मांगी गई थी. उन्होंने मालदीव यात्रा के लिए यह अनुमति ली थी.
खबर है कि तेज प्रताप 23 मई को ही मालदीव से लौटकर सीधे पटना पहुंचे और उसी दिन शाम को सुनील कुमार सिंह के बेटे की शादी में शामिल हुए. इस समारोह में वे लालू प्रसाद यादव के साथ मंच पर नजर आए.
लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निकाला
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह फैसला तेजप्रताप की ओर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया है. तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद अब इस मामले पर उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें ये घटनाक्रम न तो अच्छा लगता है और न ही वह इसे बर्दाश्त करते हैं.
‘मैं अपने काम में लगा हूं’
मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया. उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरी बात है, मुझे इस तरह की चीजें न तो पसंद हैं और न ही मैं इन्हें बर्दाश्त करता हूं. मैं अपने काम में लगा हूं.’
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘जहां तक तेज प्रताप की बात है, वो वयस्क हैं और अपनी निजी जिंदगी के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें भी तेज प्रताप से जुड़ी बातें मीडिया के जरिए ही पता चलती हैं.
तेजस्वी ने जोड़ा, ‘वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये न तो किसी से पूछते हैं और न ही हमें बताते हैं. हमें भी सब कुछ आपके (मीडिया) माध्यम से ही पता चलता है.’