More
    HomeHomeSRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से हराया,...

    SRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से हराया, क्लासेन ने 37 गेंद में जड़ी सेंचुरी

    Published on

    spot_img


    Sunrises Hyderabad (SRH) vs Kolkata Knight Riders (KKR): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 68वें लीग मैच में सनराजइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों के बड़े अंतर से हराया. दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर यह मैच खेला गया. दोनों ही टीमों का ये इस सीजन का आखिरी मैच था. दोनों ही आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थीं.

    इस मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 37 गेंदों में तूफानी सेंचुरी के दम पर कोलकाता के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन इसके जवाब में उतरी कोलकाता की बल्लेबाजी 19वें ओवर में सिमट गई. 

    हैदराबाद की टीम इस सीजन छठे स्थान पर रही है. हैदराबाद ने इस सीजन 14 मैच में 6 मैच जीते और 13 अंक हासिल किए. जबकि कोलकाता 5 मैच जीत सकी और 12 अंकों के साथ आठवें पायदान पर खिसक गई.

    ऐसी रही कोलकाता की पारी

    279 के जवाब में उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार नहीं रही. सुनील नरेन ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन चौथे ओवर में उनका विकेट गिर गया. इसके बाद छठे ओवर में रहाणे भी आउट हो गए. रहाणे के बल्ले से केवल 15 रन आए. इसके बाद मानो विकेटों की झड़ी सी लग गई. सातवें ओवर में डिकॉक और आठवें ओवर में रिंकू सिंह आउट हो गए. रिंकू के बल्ले से 9 रन आए. वहीं, आठवें ओवर में रसेल भी बिना खाता खोले चलते बने.इसके बाद मनीष पांडे ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन 37 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. कोलकाता की पारी 19वें ओवर में सिमट गई और हैदराबाद ने ये मैच 110 रनों से जीत लिया.

    ऐसी रही हैदराबाद की पारी

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत की. 7वें ओवर में हैदराबाद का पहला विकेट 92 के स्कोर पर गिरा, जब अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर नरेन का शिकार बने. लेकिन दूसरे छोर पर हेड का शो जारी रहा. हेड ने 40 गेंद में 76 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. 13वें ओवर में उनका विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद क्लासेन ने तूफानी फिफ्टी लगाई. 14 ओवर में ही हैदराबाद का स्कोर 200 के पार पहुंच गया. लेकिन इसके बाद क्लासेन और ईशान किशन ने दोनों छोर से तूफानी बल्लेबाजी की. हालांकि, 19वें ओवर में किशन का विकेट गिर गया. किशन के बल्ले से 20 गेंद में 29 रन निकले. लेकिन क्लासेन ने महज 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.  क्लासेन ने इस दौरान 9 छक्के और चौके जड़े. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने केकेआर के सामने 279 रनों का टारगेट रखा है. क्लासेन का यह शतक IPL इतिहास का अब तक का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक है, और दूसरा सबसे तेज़ शतक किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा. इस सूची में उनसे आगे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था.

    कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.

    सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.



    Source link

    Latest articles

    दो महीने तक बंधक, बार-बार बलात्कार और जबरन गर्भपात… वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेली गई लड़की की आपबीती

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक 15 वर्षीय लड़की को दो...

    Inside Taylor Swift and Travis Kelce’s $400 dinner date at Florida hotspot: report

    Date night done right. Taylor Swift and Travis Kelce reportedly dropped a cool $400...

    Videos: Heavy rain turns Maharashtra highway into river, cars swept away

    Heavy rainfall across Maharashtra has led to severe waterlogging on the Pune-Solapur highway,...

    US-German man arrested for planning to bomb American embassy in Tel Aviv

    A dual US-German citizen has been arrested on charges of attempting to bomb...

    More like this

    दो महीने तक बंधक, बार-बार बलात्कार और जबरन गर्भपात… वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेली गई लड़की की आपबीती

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक 15 वर्षीय लड़की को दो...

    Inside Taylor Swift and Travis Kelce’s $400 dinner date at Florida hotspot: report

    Date night done right. Taylor Swift and Travis Kelce reportedly dropped a cool $400...

    Videos: Heavy rain turns Maharashtra highway into river, cars swept away

    Heavy rainfall across Maharashtra has led to severe waterlogging on the Pune-Solapur highway,...