More
    HomeHomeIND vs ENG: 'इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया वाली गलती न दोहराए टीम इंडिया...',...

    IND vs ENG: ‘इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया वाली गलती न दोहराए टीम इंडिया…’, संजय बांगड़ ने नए कप्तान गिल को दी खास सलाह

    Published on

    spot_img


    भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि अगर नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में सीरीज़ जीतने में सफल होती है, तो अजीत आगरकर की चयन समिति द्वारा लिए गए फैसलों को सही ठहराया जाएगा.
    भारत ने इंग्लैंड में अपने 90 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार टेस्ट सीरीज़ जीती है. बांगड़ ने कहा कि अगर यह खिलाड़ियों का समूह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने में सफल होता है, तो यह गिल की कप्तानी के लिए एक बेहतरीन शुरुआत होगी.

    उन्होंने कहा कि जो फैसले लिए गए हैं, वे तब सही साबित होंगे अगर यह दौरा भारत के पक्ष में जाता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत कुछ टेस्ट मैच जीतेगा, और अगर इंग्लैंड की टीम लड़खड़ाती है तो भारत सीरीज़ भी जीत सकता है.

    बुमराह को लेकर क्या बोले

    संजय बांगड़ ने अजीत आगरकर की इस बात से भी सहमति जताई कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ज़रूरत से ज़्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बुमराह पर अधिक भार न डाला जाए. टीम मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी होगी कि बुमराह के इर्द-गिर्द चुने गए गेंदबाजों का सही उपयोग करें.

    उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में देखा था कि कई ऑलराउंडर्स के बावजूद बुमराह को ज़रूरत से ज़्यादा ओवर करने पड़े. इससे उनकी गेंदबाज़ी की रफ्तार पर असर पड़ा. एक टेस्ट में तो वह 120-129 किमी/घंटा की रफ्तार तक नीचे आ गए थे. अगर आप चाहते हैं कि वह पांच टेस्ट मैच खेले, तो उसके लिए एक मज़बूत बॉलिंग यूनिट साथ में होनी चाहिए. जितने ज़्यादा मैच वह खेलेंगे, भारत के जीतने की संभावना उतनी ज़्यादा होगी.

    कुलदीप यादव को मिलनी चाहिए प्राथमिकता

    बांगड़ का मानना है कि कुलदीप यादव को इंग्लैंड में भारत का मुख्य स्पिनर होना चाहिए, न कि रवींद्र जडेजा. इंग्लैंड में पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए कुलदीप यादव को भारत का फ्रंटलाइन स्पिनर होना चाहिए. 

    इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं

    इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ  भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
    पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
    दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
    तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
    चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन



    Source link

    Latest articles

    पाकिस्तान में टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत की घर में मिली लाश, बेटी का आरोप- जहर देकर मारा

    पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई....

    Most runs by Asian in a Test series in England

    Most runs by Asian in a Test series in England Source...

    Garcelle Beauvais debuts new romance with CEO Earl Robinson at theater date in New York City

    Garcelle Beauvais has a new man in her life! The Bravolebrity debuted her new...

    More like this

    पाकिस्तान में टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत की घर में मिली लाश, बेटी का आरोप- जहर देकर मारा

    पाकिस्तानी टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर सुमीरा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई....

    Most runs by Asian in a Test series in England

    Most runs by Asian in a Test series in England Source...

    Garcelle Beauvais debuts new romance with CEO Earl Robinson at theater date in New York City

    Garcelle Beauvais has a new man in her life! The Bravolebrity debuted her new...