बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 मई को देर रात मुकुल का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके यूं अचानक जाने से फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. मुकुल, एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे. राहुल की पार्टनर मुग्धा गोडसे ने बताया कि मुकुल देव के जाने के बाद उनका परिवार सदमे में है.
भाभी मुग्धा ने कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मुग्धा ने कहा, ‘हम अभी भी शॉक में हैं. वो हफ्तेभर से आईसीयू में थे और हेल्थ से जुड़ी बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. और अंत में वो नहीं रहे. हममें से किसी ने कल्पना में भी नहीं की थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा.’ मुकुल देव का अंतिम संस्कार, 24 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्त धाम में हुआ. यहां राहुल देव को अपने रोते रिश्तेदारों को संभालते देखा गया.
विक्रम भट्ट को नहीं हुआ था यकीन
मुकुल की मौत से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. रवि किशन और मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया है. तो वहीं डायरेक्टर विक्रम भट्ट का कहना है कि उन्हें इस खबर पर विश्वास ही नहीं हुआ था. फिल्मफेयर से बातचीत में विक्रम ने कहा, ‘मेरा दिल घबराने लगा था जब मैंने सेट पर मैसेज पढ़ा- मुकुल देव की आत्मा को शांति मिले. मैंने उस मैसेज को बार-बार पढ़ा होगा. ये सोचते हुए कि ये गलती हो. इसके बाद मुझे इसपर भरोसा नहीं हुआ. मैंने सोचा, ये जरूर एक आधारहीन अफवाह होगी. फिर तुरंत मैंने लोगों को कॉल करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इस बात की पुष्टि हुई कि मेरा दोस्त मुकुल देव कौशल चला गया है. तब मेरा असिस्टेंट आया और उसने कहा- शॉट रेडी है सर. लेकिन मैं रेडी नहीं था. मेरे दिमाग में उसकी यादें चल रही थीं, क्यों और क्या जैसे सवाल आ रहे थे.’
विक्रम भट्ट ने उन दिनों को याद किया जब उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ में मुकुल देव को कास्ट किया था. महेश भट्ट ने मुकुल को ढूंढा और उन्हें फिल्म में लेने के लिए कहा था. शूटिंग के पहले दिन मुकुल देव ने बड़े आराम से सीन कर लिया था. इसी फिल्म के दौरान उनकी विक्रम भट्ट से दोस्ती हुई. 9 साल पहले आई विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रीचर’ में मुकुल देव ने अहम रोल निभाया था. बीते कुछ वक्त से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी.