More
    HomeHome'सिर पर चढ़कर कराई थी मेरी शादी', ऐश्वर्या से हुए रिश्ते पर...

    ‘सिर पर चढ़कर कराई थी मेरी शादी’, ऐश्वर्या से हुए रिश्ते पर तेज प्रताप ने बयां किया था दर्द, पुराना वीडियो वायरल

    Published on

    spot_img


    तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप के ऐलान और प्रेमिका की तस्वीर शेयर करने के बाद से बिहार की राजनीति और लालू परिवार में भूचाल आया हुआ है. लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है. हालांकि इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने अपनी पहली शादी को लेकर एक पॉडकास्ट में जो खुलासा किया था वो अब वायरल हो रहा है. 

    राजनीतिक थी मेरी शादी: तेज प्रताप

    तेज प्रताप यादव उस पॉडकास्ट में कहते हैं कि ऐश्वर्या से उनकी शादी राजनीतिक थी और वो बिना उनकी मर्जी के हुई थी. वीडियो में तेज प्रताप यादव ये भी कह रहे हैं कि वो तलाक के बाद एक बार फिर से अपनी लाइफ में सेटल्ड होना चाहते हैं.

    पॉडकास्ट के दौरान जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या उनकी शादी राजनीतिक संबंधों को बेहतर करने के लिए कराई गई थी तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया. तेज प्रताप इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि उनकी शादी राजनीतिक वजहों से ही कराई गई थी.

    सिर पर चढ़कर कराई गई थी शादी: तेज प्रताप

    उन्होंने कहा, ‘सभी लोग मेरे गले और दिमाग पर चढ़ गए थे और राजनीति के चक्कर में मेरी शादी करा दी गई. मैंने बहुत बुरे तरीके से इन चीजों को झेला है.’ उन्होंने शादी को लेकर कहा था कि उन्हें अब इससे डर लगने लगा है.

    बता दें कि तेज प्रताप यादव द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करने के बाद लालू यादव ने उन पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया है. लालू यादव ने यहां तक कह दिया है कि जो भी लोग उनसे संबंध रखना चाहते हैं वो अपने विवेक से फैसला करें. 

    मुझे ये सब पसंद नहीं: तेजस्वी

    वहीं लालू यादव के इस फैसले का लालू के छोटे बेटे और तेज प्रताप के भाई तेजस्वी ने भी समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक मेरे  बड़े भाई की बात है, वो एडल्ट हैं और उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है.’

    उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की निजी जिंदगी के बारे में उन्हें भी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिलती है. ‘वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये वो किसी से पूछकर नहीं करते. उन्हें भी मीडिया से ही जानकारी मिली.

     



    Source link

    Latest articles

    More like this