More
    HomeHomeराजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट कब और कहां चेक करें? सामने आया...

    राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट कब और कहां चेक करें? सामने आया ताजा अपडेट

    Published on

    spot_img


    Rajasthan Board 5th, 8th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. राजस्थान बोर्ड जल्द ही अपनी शाला दर्पण वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर बोर्ड रिजल्ट (Rajathan Board 5th, 8th Result 2025) जारी करेगा. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम 25 अप्रैल 2025 को पूरा हो चुका है. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि कर सकता है.

    कब आएगा राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट?
    राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है. ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम मई 2025 के आखिरी सप्ताह, संभवतः 30 मई तक जारी किए जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि परिणाम की घोषणा से एक दिन पहले तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी. माना जा रहा है कि बोर्ड पिछले साल की तरह इस साल भी 30 मई को दोपहर 12:30 बजे नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

    How to Check Rajasthan Board 5th, 8th Result: यहां देखें तरीका
    स्टेप 1: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
    स्टेप 2: होमपेज पर “RBSE Class 5th Result 2025” या “RBSE Class 8th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: जिला, आवेदन संख्या, स्कूल NIC-SD कोड, PSP कोड, और रोल नंबर दर्ज करें.
    स्टेप 4: कैप्चा कोड भरकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
    स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

    बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक और कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं. इन परीक्षाओं में राज्य भर से लगभग 14 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक पूरा हो चुका है, और अब परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. पिछले साल, 2024 में, कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम 30 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी किए गए थे, जिसमें कक्षा 5वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.06% और कक्षा 8वीं का 95.72% रहा था. 

    पिछले साल, कक्षा 5वीं में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.23% और लड़कों का 96.89% रहा, जबकि निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.40% था. कक्षा 8वीं में कुल 12.50 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, और 95.72% उत्तीर्ण हुए थे. इस साल भी उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत की उम्मीद है.



    Source link

    Latest articles

    Virat Kohli visits Ayodhya ahead of IPL playoffs

    Virat Kohli visits Ayodhya ahead of IPL playoffs Source link

    In ‘Great Black Hope,’ Rob Franklin Explores Class, Race and the Dark Underbelly of New York Glamour in Bold Debut Novel

    The opening pages of Rob Franklin’s debut novel, “Great Black Hope,” take readers...

    More like this