मंदसौर में वायरल हुए अश्लील वीडियो मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
धाकड़ को भानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया और मुंह पर काला कपड़ा ढककर थाने लाया गया. पुलिस ने उन्हें भानपुरा थाने में पेश किया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर मनोहर धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी.
बता दें कि मनोहर लाल धाकड़ का अपनी महिला मित्र के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया था. घटना 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घटी, जिसे हाईवे पर लगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया. इस मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, भानपुरा पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ और उनकी महिला साथी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जिससे जान-माल को खतरा हो) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी नेता इस घटना के बाद से फरार थे. उनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं. परिवहन विभाग की जांच में पुष्टि हुई है कि सीसीटीवी में दिखाई देने वाली सफेद कार मनोहर लाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है. उनकी पत्नी सोहन बाई बानी जिला पंचायत सदस्य हैं.
क्या बोले रतलाम रेंज के डीआईजी?
रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य और कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सड़कें सभी नागरिकों के सुरक्षित और गरिमामय उपयोग के लिए होती हैं. इस तरह की हरकतें न केवल सामाजिक मर्यादा को भंग करती हैं, बल्कि कानून और सार्वजनिक व्यवस्था का भी उल्लंघन करती हैं.