More
    HomeHomeUP: बरेली में भारत विरोधी नारा लगाने वाले दो युवक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम...

    UP: बरेली में भारत विरोधी नारा लगाने वाले दो युवक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर दी थी जुबान काटने की धमकी

    Published on

    spot_img


    यूपी के बरेली में दो स्थानीय युवकों को शनिवार को सोशल मीडिया पर देशविरोधी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर SHO अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इरफान और वाजिद शाह के रूप में हुई है. 

    न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. इतना ही नहीं, वीडियो में लोगों की जुबान काटने की धमकी भी दी गई थी.

    अभिषेक कुमार के अनुसार, यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

    पुलिस ने बताया कि इरफान और वाजिद शाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) (सार्वजनिक उपद्रव) तथा आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनका मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट जब्त कर लिया है, और जांच की जा रही है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया.

    थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला केवल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ घृणास्पद और भड़काऊ गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस कृत्य के पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं है. 

     



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Akhilesh Yadav, Aniruddhacharya debate on ‘Shudra’; Roadside exchange viral no

    A video from 2023 showing a roadside interaction between Samajwadi Party chief Akhilesh...