Tej Pratap Yadav GirlFriend Anuhska Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं.’ तेज प्रताप की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. कई यूजर्स तेज प्रताप के पोस्ट को लेकर सराहना कर रहे हैं, वहीं कई उन्हें धोखेबाज और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का जीवन खराब करने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘शुभकामनाएं भाई. अब डिलीट मत करिएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, जब तेज प्रताप यादव को 12 साल से प्यार था तो ऐश्वर्या राय का जीवन खराब क्यों किया. एक यूजर ने लिखा, जल्दी विवाह कर लो, देर करने की कोई जरूरत नहीं है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा, मतलब पहली शादी के समय ये इस महिला के संपर्क में थे, और घर वाले के दबाव में एक लड़की का जीवन बर्बाद कर दिया. लड़का अगर बिगड़ा हो तो शादी करके किसी लड़की की जिंदगी खराब नहीं करनी चाहिए.
कुछ लोगों ने तेज प्रताप की ईमानदारी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ‘छुपा रुस्तम निकले तेजू भईया. सोशल मीडिया पर आकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की और बताया कि 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. समझ नहीं आ रहा था कैसे बताऊं.’
दूसरे ने कहा, ‘दिल की बात बताने में संकोच कैसा, देर से ही सही, लेकिन बहुत बढ़िया! तेज प्रताप यादव पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव को जानते हैं और प्यार करते हैं. उम्मीद है जल्द शादी का भी ऐलान होगा.’
मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं
तेज प्रताप यादव इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक मालदीव जाने की अनुमति दी थी. इसी वजह से वे एक बार फिर चर्चा में हैं.