More
    HomeHomeTeam India Squad: सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री, करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का कमबैक... भारतीय...

    Team India Squad: सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री, करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का कमबैक… भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

    Published on

    spot_img


    इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 मई (शनिवार) को कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

    शुभमन गिल का कप्तान बनना तो पहले से ही तय माना जा रहा था. यानी उनको कप्तान बनाना हैरत भरा फैसला नहीं रहा. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने अनुभवी प्लेयर्स के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है. इस टीम सेलेक्शन से जुड़ी कुछ बड़ी बातें निकलकर सामने आई हैं…

    यह भी पढ़ें: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक… 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट

    सुदर्शन-अर्शदीप सिंह की एंट्री: टीम में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एंट्री हुई है. दोनों खिलाड़ी पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं. सुदर्शन और अर्शदीप दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

    करुण-शार्दुल की वापसी: मिडिल आर्डर बल्लेबाज करुण नायर और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम से बाहर थे. जबकि शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुर‍ियन में खेला था.

    ऋषभ पंत को उप-कप्तानी: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान थे और उन्होंने उस दौरे पर दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन उन्हें अब इस रोल से मुक्त कर दिया गया है.

    सरफराज खान ड्रॉप: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान भी थे, जिन्हें अब टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. करुण नायर को सरफराज खान पर तवज्जो मिली है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट का था, यह हमेशा किसी के लिए अनुचित होता है लेकिन आपको विकल्प चुनने होते हैं.

    शमी की वापसी टली: टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा था कि शमी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब वो पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके. अजीत अगरकर के मुताबिक मेडिकल टीम ने उन्हें बताया था कि शमी फिलहाल फिट नहीं हैं.

    इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
    पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
    दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
    तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
    चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन



    Source link

    Latest articles

    Is the Future of ‘Doctor Who’ in Jeopardy?

    If you believe the British tabloids, the latest iteration of Doctor Who will...

    पत्नी की सुपारी देकर कराई बेरहमी से हत्या, नोएडा से दो शूटर गिरफ्तार, पति निकला मास्टरमाइंड

    नवी मुंबई में एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए यूपी...

    After Violating Federal Aviation Rules By Smoking On A Plane, Here’s What Britney Spears Had To Say

    "I do so apologize to anyone I offended," she wrote, while...

    More like this

    Is the Future of ‘Doctor Who’ in Jeopardy?

    If you believe the British tabloids, the latest iteration of Doctor Who will...

    पत्नी की सुपारी देकर कराई बेरहमी से हत्या, नोएडा से दो शूटर गिरफ्तार, पति निकला मास्टरमाइंड

    नवी मुंबई में एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए यूपी...