More
    HomeHomeदिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट... पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान तक...

    दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट… पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान तक IMD की चेतावनी

    Published on

    spot_img


    दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में गंभीर गरज के साथ तूफान, 60-80 किमी प्रति घंटे की तेज सरफेस हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी की गई है.

    लुधियाना में दो लोगों की मौत 

    पंजाब की लुधियाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम तेज हवाओं के कारण एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामधन और निरंजन के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी मजदूर थे. सहायक पुलिस आयुक्त दविंदर चौधरी ने बताया कि करबारा रोड पर फैक्ट्री की दीवार गिरने से दोनों व्यक्ति उसके पास खड़े थे. वे मलबे के नीचे दब गए. अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

    हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अनुमान

    हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, जिंद, फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में भी अगले दो घंटों में धूल भरी आंधी और उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और 50-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया गया है.

    यह भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में कल फिर बारिश, देखें अपने शहर का हाल | 24 May 2025

    उत्तर प्रदेश-राजस्थान के जिलों में भी बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग के मुताबिक, इस क्षेत्र में बैरवाला, हिसार, सोनीपत, रोहतक, भिवानी आदि भी शामिल हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बाराउट और राजस्थान के कोटपुतली, पिलानी जैसे जिलों में भी बारिश संभावना जताई गई है.

    महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इससे पहले शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश को लेकर लाल अलर्ट जारी किया था, जहां आज शनिवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. सिंधु दुर्ग और रत्नागिरी में भारी बारिश के साथ-साथ मुंबई के पड़ोसी रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

    यह भी पढ़ें: भारत में मानसून ने दी दस्तक… केरल में शुरू हुई झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा समेत कई बड़े शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट

    मसलन रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधु दुर्ग जिलों के लिए शनिवार से भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ठाणे और पालघर जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. पुणे, कोल्हापुर और सतारा के घाटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि नासिक के घाटीय क्षेत्रों में बारिश थोड़ी कम तीव्रता की रहने का अनुमान जताया गया है.



    Source link

    Latest articles

    10 top-selling cars of July 2025

    topselling cars of July Source link

    7 SUVs to consider under Rs 15 lakhs 

    SUVs to consider under Rs lakhs Source link

    I believe in Jassi Bhai and myself: Siraj says he missed Bumrah during Oval win

    Mohammed Siraj claimed that he always believes in himself and Jasprit Bumrah always...

    More like this

    10 top-selling cars of July 2025

    topselling cars of July Source link

    7 SUVs to consider under Rs 15 lakhs 

    SUVs to consider under Rs lakhs Source link