More
    HomeHomeट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर बनने वाले...

    ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार… अमेरिका से बाहर बनने वाले iPhone समेत सभी स्मार्टफोन पर लगेगा 25% टैरिफ

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर ट्रेड वॉर की अटकलों को हवा दी है. उन्होंने एक जून से यूरोपीय संघ से सभी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिका में ना बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिसमें Apple का आईफोन भी शामिल है. उनके इस बयान ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दिया है.

    सोशल मीडिया पर संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने EU पर निशाना साधा और कहा, व्यापार वार्ताएं ठप हो गई हैं. उनके साथ हमारी चर्चाएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हैं. उन्होंने यूरोपीय संघ पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि यूरोप में अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

    ट्रंप की एप्पल को चेतावनी

    ट्रंप ने Apple को चेतावनी भी दी कि उसे आईफोन का उत्पादन घरेलू स्तर पर ही करना होगा. वरना उसे नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक को बहुत पहले बता दिया था कि उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि वो भारत में प्लांट बनाने के लिए जा रहे हैं. मैंने कहा कि भारत जाना ठीक है, लेकिन आप टैरिफ के बिना इसे यहां नहीं बेचेंगे. अगर वो आईफोन को अमेरिका बेचने जा रहे हैं तो मैं चाहता हूं कि इसे अमेरिका में ही बनाया जाए.

    वर्तमान में Apple चीनी टैरिफ से बचने के लिए अपने iPhone असेंबली का अधिकांश हिस्सा भारत में ट्रांसफर कर रहा है, लेकिन विनिर्माण को अमेरिका में ट्रांसफर करने की कोई सार्वजनिक योजना नहीं है. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में iPhone बनाने से कीमतों में सैकड़ों से हजारों डॉलर की बढ़ोतरी होगी.

    बाद में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन टैरिफ मोटे तौर पर एप्पल, सैमसंग और किसी भी विदेशी फोन पर लगाए जाएंगे जो जून के अंत तक लगाए जा सकते हैं.

    पिछले साल यूरोपीय संघ ने अमेरिका को 500 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जिसमें जर्मनी, आयरलैंड और इटली सबसे आगे रहे. 50 प्रतिशत टैरिफ से कार, फार्मास्यूटिकल्स और विमान जैसे उत्पाद बुरी तरह प्रभावित होंगे, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ने की संभावना है.

    यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने शांति की अपील की और आपसी सम्मान का आह्वान किया, जबकि डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने कहा कि टैरिफ की धमकियां पहले भी अमेरिकी वार्ता रणनीति का हिस्सा रही हैं.

    वैश्विक बाजार में उथल-पुथल

    ट्रंप के बयान के बाद बाजार में उथल-पुथल मच गई है. अमेरिकी और यूरोपीय शेयरों में गिरावट देखी गई है. ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट आई तथा निवेशकों की चिंता के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है. साथ ही Apple के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है.





    Source link

    Latest articles

    Best Test bowling figures for India at Lord’s

    Best Test bowling figures for India at Lords Source link

    Ex-Pearl Jam Drummer Responds to Fan Hopes for Reunion

    Former Pearl Jam drummer Dave Abbruzzese has addressed mounting fan speculation about a...

    More like this