More
    HomeHomeअनिल अंबानी के पलटने लगे दिन? रॉकेट बने इनके 3 कंपनियों के...

    अनिल अंबानी के पलटने लगे दिन? रॉकेट बने इनके 3 कंपनियों के स्‍टॉक, ये हैं वजह!

    Published on

    spot_img


    बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी आई थी, जिस कारण दिग्‍गज शेयरों में भी अच्‍छी उछाल देखने को मिली थी. इसी बीच, अनिल अंबानी की कंपनियों ने भी कमाल किया था. अनिल अंबानी (Anil Ambani) के तीन कंपनियों के शेयरों ने गजब की तेजी दिखाई दी थी. रिलायंस पावर में 16.48 फीसदी, रिलायंस होम फाइनेंस 10 फीसदी और Reliance Infra के शेयर में 8% की तेजी आई. 

    ये बढ़ोतरी मार्केट बंद होने पर दर्ज किया गया है, लेकिन इंट्राडे के दौरान ये शेयर 19% तक उछल गए थे. यह दिन अनिल अंबानी के लिए बेहतरीन रहा. हालांकि इन तीनों कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी की अलग-अलग वजह रही है. 

    रिलायंस होम फाइनेंस शेयर 
    अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस की बात करें तो यह शेयर शुक्रवार को 10 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 3.63 रुपये पर क्‍लोज हुए. रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में इस तेजी का मुख्‍य कारण कंपनी के तिमाही नतीजे रहे, कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया. रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर 22 सितंबर 2017 को 107 रुपये पर थे, जो अब लुढ़कर 3 रुपये पर हैं. इसका मार्केट कैप 175 करोड़ रुपये है. 

    रिलायंस होम फाइनेंस को चौथी तिमाही में नेट लॉस 0.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में घाटा 6.75 करोड़ रुपये का था. वहीं FY25 में कंपनी का प्रॉफिट 24.17 करोड़ रुपये का रहा, जबकि FY24 में कंपनी को नेट लॉस 3.55 करोड़ रुपये रहा था. ये कंपनी अभी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है.

    LIC और अनिल अंबानी की हिस्सेदारी
    रिलायंस होम फाइनेंस में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है, जो मार्च 2025 तक करीब 4.5% थी. LIC की उपस्थिति निवेशकों के लिए विश्वास का प्रतीक है. लेकिन कंपनी की वित्तीय अस्थिरता ने इस हिस्सेदारी के मूल्य को प्रभावित किया है. 

    रिलायंस पावर शेयर 
    रिलायंस पावर ने एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इसी सप्ताह 20 मई को इसने दो संस्थाओं- रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और बसेरा होम को कुल 43.89 करोड़ के इक्विटी शेयरों का प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट किया था, जिसके बाद से इसमें लगातार उछाल देखा जा रहा है. वहीं भूटान से संयुक्‍त उद्यम में करीब 2000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्‍ट मिला है. 

    शुक्रवार को इसके शेयर 16.48% चढ़कर 51.94 रुपये पर पहुंच गए थे. छह महीने में इस शेयर 50 फीसदी की तेजी आई है. इसके 52 वीक का हाई लेवल 53.64 रुपये और इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 23.30 रुपये है. इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को इंट्राडे के दौरान 19 फीसदी तक चढ़ गए थे. 

    रिलायंस इंफ्रा के शेयर में भी तेजी 
    Reliance Infra की प्रमोटेड कंपनी रिलायंस डिफेंस और डसेलडोर्फ स्थित राइनमेटल AG ने 22 मई को गोला-बारूद के सेक्टर में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप हासिल की है. यह रिलायंस डिफेंस की तीसरी बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले इसने राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन और फ्रांस के थेल्स ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में डील की थी. इस खबर के आने के बाद रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर में 8.50% चढ़कर 307.50 रुपये पर बंद हुए. 

    रिलायंस के शेयरों पर क्‍या करें? 
    मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इन कंपनियों में शानदार तेजी आपको निवेश के लिए उत्‍साहित कर सकती है. जानकार इसे शॉर्ट टर्म के लिए तेजी मान रहे हैं. अनिल अंबानी की कंपनियां रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस इंफ्रा, और रिलायंस पावर तीनों में एक्सपर्ट रिस्क देखते हैं. मार्केट जानकारों का मानना है कि ऐसे शेयरों से ज्‍यादा सावधान रहना चाहिए, क्‍योंकि यह आपकी वेल्‍थ भी खत्‍म कर सकते हैं. इसमें ज्‍यादा रिस्‍क होता है. 

    (नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  



    Source link

    Latest articles

    ‘Defenseless’ Justin Bieber confirms Hailey marriage struggles in surprise album ‘Swag’: ‘Do you love me or not?

    Justin Bieber is hitting rumors head-on. The singer addressed his and Hailey Bieber’s marriage...

    OnePlus 12 price drops to lowest

    OnePlus price drops to lowest Source link

    FBI’s Kash Patel era: Officials witness polygraph crackdowns and loyalty tests – spark controversy – Times of India

    Since taking over as FBI director, Kash Patel has dramatically increased...

    More like this

    ‘Defenseless’ Justin Bieber confirms Hailey marriage struggles in surprise album ‘Swag’: ‘Do you love me or not?

    Justin Bieber is hitting rumors head-on. The singer addressed his and Hailey Bieber’s marriage...

    OnePlus 12 price drops to lowest

    OnePlus price drops to lowest Source link