More
    HomeHome'भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहुंचाया नुकसान...', PAK नेता मरियम नवाज़...

    ‘भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहुंचाया नुकसान…’, PAK नेता मरियम नवाज़ का कुबूलनामा

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से सियासी दुश्मनी में मरियम नवाज ने ये सच कबूल कर लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी. पाकिस्तान के पंजाब सूबे की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि भारत ने 6 और 7 मई को जितना नुकसान पहुंचाया, उससे ज्यादा नुकसान इमरान खान की पार्टी ने 9 मई 2023 को फौज के खिलाफ बगावत और हमला कर के पहुंचाया था. इससे पहले मरियम के चाचा यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कुबूल किया था कि भारत ने नूरखान समेत पाकिस्तान के कई एयरबेस पर मिसाइलों से तबाही मचाई थी.

    शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि वजीरे-आजम साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी गिरे हैं… हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया.’

    बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया था, इसके बाद भारत ने पलटवार किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने  6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.

    इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी कई भारतीय सैन्य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी मुल्क के मंसूबों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर, भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब दिया और कई आतंकी लॉन्च पैड्स और पाकिस्तानी एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया. 



    Source link

    Latest articles

    Matthew McConaughey Drives ‘The Lost Bus,’ Charlie Hunnam Is the ‘Monster’ Ed Gein, a Royal Visit, ‘Rainmaker’s Big Decision

    The Lost BusDirector and co-writer (with Task‘s Brad Ingelsby) Paul Greenglass (United 93,...

    Most 6s hit by Indians in Test cricket

    Most s hit by Indians in Test cricket Source link

    More like this