चीन के करीबी दोस्त पाकिस्तान में कोरोना ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. पिछले एक पखवाड़े में कराची में कोविड-19 से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग लोग थे जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर था और जो पहले से ही कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
पाकिस्तानी अखबार द न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल (AKUH) में हुईं. इस अस्पताल में भारी मात्रा में कोविड-19 के मरीजों भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मियों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी असामान्य है.
AKUH के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सैयद फैसल महमूद ने कहा कि अस्पताल में कोविड रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कोविड-19 के मरीज रोजाना अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.’
कोविड की मौजूद लहर अजीब
मौजूदा लहर को ‘अजीब’ बताते हुए, डॉ. महमूद ने कहा कि एक श्वसन संबंधी बीमारी होने के कारण, कोविड का संक्रमण आमतौर पर सर्दियों के महीनों में अधिक होता है. लेकिन कराची में दिन का तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो रहा है बावजूद इसके, पाकिस्तान में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
डॉ. महमूद ने कहा, ‘यह फ्लू जैसा संक्रमण है, और आमतौर पर सर्दियों में इसके मामले बढ़ते हैं. हालांकि, इस साल हम गर्मियों के बीच में मामलों में बढ़ोतरी देख रहे हैं जिनकी आमतौर पर हम उम्मीद नहीं करते हैं.’
सांस संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. जावेद खान ने बताया कि उनके निजी अस्पताल में रोजाना कोविड-19 के लक्षण वाले 8 से 10 मरीज आ रहे हैं. डॉ. खान ने बताया, ‘पिछले हफ्ते से रोजाना कोविड-19 के 8 से 10 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 के मामले दुनिया भर में रिपोर्ट किए जा रहे हैं, और कई संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है.
एशिया में फिर से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले
दिसंबर 2019 से चीन के वुहान से शुरू हुई कोविड महामारी ने देखते ही देखते दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. कोविड के दो वेव में दुनिया भर में लाखों लोग मारे गए और देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ा.
कोविड की मार से अभी दुनिया उबर ही रही थी कि एक बार फिर इसके मामले विभिन्न देशों में सामने आने लगे हैं. हांगकांग और सिंगापुर समेत एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है जिससे हेल्थ एजेंसियां एलर्ट मोड पर हैं.
भारत में भी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में कोविड के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
इस बार कोविड मामलों के पीछे कोरोनावायरस का JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैटिएंट हैं. इससे बचने के लिए साफ-सफाई रखने, नियमित तौर पर हाथ धोने, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. अगर आपको लगे में खराश, नींद न आने की समस्या, घबराहट, बहती नाक, खांसी, सिरदर्द, कमजोरी या थकान, मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं आ रही हैं तो तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें.