यूपी एटीएस ने जासूसी के आरोप में वाराणसी के मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है. 25 साल के तुफैल पर आरोप है कि वह खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था और भारत विरोधी तत्वों के साथ मिलकर देश की एकता, अखंडता और संप्रुभता को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहा था. पूछताछ के दौरान तुफैल को लेकर कई खुलासे हुए, जैसे कि वह धार्मिक प्रवृत्ति का था, उर्स-जलसा और तकरीर आदि में काफी जाता था. साथ ही कई मौलाना-मौलवी से भी संपर्क में था. आइए जानते हैं पूरी कहानी…
आरोपों के मुताबिक, तुफैल देश की आंतरिक/महत्वपूर्ण जानकारियां, पाकिस्तानी नंबरों पर साझा करता था. वह पाकिस्तानी के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी को भी मानता था और अक्सर सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप में गजवा ए हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरियत लागू करने को लेकर वीडियो-पोस्ट साझा करता था.
मोहम्मद तुफैल वाराणसी के थाना जैतपुरा के दोशीपुरा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम मकसूद आलम है. बताया जा रहा है कि तुफैल पाकिस्तान द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप में जुड़ा हुआ था. इस ग्रुप में 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबर थे. इन सोशल मीडिया ग्रुप में तुफैल अक्सर भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया की फोटो/जानकारियां भेजता रहता था.
पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था तुफैल
सूत्रों की मानें तो जांच में पता चला है कि तुफैल पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाली नफीसा के संपर्क में था. नफीसा का पति पाकिस्तानी सेना में है. शुरुआत में नफीसा और तुफैल फेसबुक से जुड़े थे. वहीं, तुफैल के परिजनों का कहना है कि वह काफी धार्मिक था और अक्सर उर्स, धार्मिक मेलों में जाता रहता था. परिजनों का ये भी कहना है कि वह मौलवियों और मौलानाओं के संपर्क में काफी रहता था.
तुफैल के मां-बाप का हो चुका है तलाक
फिलहाल, पुलिस ने तुफैल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. तुफैल को एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर से गिरफ्तार किया है. तुफैल को लेकर उसके मामा के लड़के मो. शकलेन ने बताया कि 2014 से तुफैल अपनी मां जाहिदा बीबी और पिता मकसूद आलम के तलाक के बाद आदमपुरा के नवापुरा हनुमान फाटक में अपने ननिहाल में ही रहता है. तलाकशुदा तुफैल की मां की तबियत ठीक न होने की बात बताते हुए परिजनों ने उनसे मिलने से मना कर दिया.
वाराणसी में ये काम करता था तुफैल
शकलेन ने आगे बताया कि तुफैल 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. तुफैल के पिता मकसूद आलम वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र के दोशीपुरा में ही रहते हैं, लेकिन 2014 में तलाक के बाद उनसे अपने बच्चों और पत्नी से कोई वास्ता नहीं है. शकलेन ने यह भी बताया कि तुफैल ने अपने मां-बाप के तलाक के बाद ननिहाल आ जाने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और बिनकारी का काम करने लगा था. जब बिनकारी में मंदा आया तो तुफैल ने PVC का काम शुरू किया जो अभी तक कर रहा था.