कबीर सिंह और ज्वेल थीफ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि न केवल वह बल्कि उनकी मां भी वायरस से संक्रमित हो गई हैं. निकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अपडेट साझा करते हुए लिखा, ‘कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है. उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान लंबे समय तक नहीं रहेगा. इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं. सभी सुरक्षित रहें.’
फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन में रह रहीं निकिता को कोविड संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं, हालांकि उनका सैंपल टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए उन्होंने ठीक होने तक अपने सभी प्रोजेक्ट को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं. बिग बॉस 18 की कॉन्टेस्टेंट ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था, ‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें.’
यह भी पढ़ें: Jewel Thief Review: सैफ अली खान का स्वैग, जयदीप को देखकर लगेगा डर, देखने लायक है ‘ज्वेल थीफ’
हालांकि, गुरुवार को शिरोडकर ने अपने प्रशंसकों को एक पॉजिटिव अपडेट देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. उन्होंने मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के सुंदर दृश्य के साथ अपने इंस्टा पर पोस्ट किया, ‘आखिरकार ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आपके प्यार के लिए धन्यवाद.’ हाल के ट्रेंड को देखने से लगता है कि कोराना वायरस ने एक बार फिर वापसी की है. भारत में हाल ही में एक दिन में COVID-19 के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए थे.
मुंबई में मई महीने में अब तक 95 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, वहीं पूरे महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक केवल 106 मामले दर्ज किए गए हैं. इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण (ILI) या सांस की बीमारी (SARI) से पीड़ित सभी रोगियों की अब कोविड-19 के लिए जांच की जा रही है. भारत में, कोरोना के अधिकांश नए संक्रमण में किसी मरीज की स्थिति बहुत गंभीर नहीं हुई है. बीते दिनों में कोरोना से संबंधित किसी भी मृत्यु या किसी मरीज के आईसीयू में भर्ती होने की सूचना नहीं मिली है.