India vs Pakistan Cricket Match Future: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों का फ्यूचर अब अनिश्चित होता नजर आ रहा है. खेल की अंतरराष्ट्रीय संस्था ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की सालाना बैठक 17 से 20 जुलाई के बीच सिंगापुर में होने जा रही है, जहां इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. यानी कुल मिलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलो पर अंतिम फैसला ICC को लेना है.
फिलहाल भारत और पाकिस्तान केवल मल्टी टीम टूर्नामेंट्स (जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप) में ही आमने-सामने आते हैं. लेकिन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते ये हाई-वोल्टेज मैच खतरे में पड़ सकते हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया- भारत-पाकिस्तान के बीच नॉकआउट मुकाबलों की संभावना खत्म होना मुश्किल है, लेकिन दोनों को एक ही ग्रुप में न रखने का विकल्प जरूर चर्चा में है. पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान को हर ICC इवेंट में एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा है ताकि फैन्स को बड़ा मुकाबला देखने को मिले. लेकिन अब यह परंपरा टूट सकती है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई दुनिया की सबसे ताकतवर क्रिकेट संस्था मानी जाती है और ICC के मौजूदा अध्यक्ष जय शाह भी भारत से हैं. वह इस बार पहली बार ICC चेयरमैन के रूप में सालाना बैठक में शामिल होंगे. ऐसे में काफी कुछ जय शाह पर भी निर्भर करेगा.
इस साल की शुरुआत में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड), PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और ICC ने 2027 तक भारत-पाक मैचों के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमति जताई थी. अब देखना होगा कि इसी साल भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में दोनों देश आमने-सामने होते हैं या नहीं. भारत सरकार का रुख साफ है पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तभी होंगे जब हालात सामान्य हों और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं.
2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.