More
    HomeHome'देश की हिफाजत कर रहे सिपाहियों को समर्पित पुरस्कार...', बोलीं बुकर विजेता...

    ‘देश की हिफाजत कर रहे सिपाहियों को समर्पित पुरस्कार…’, बोलीं बुकर विजेता बानू मुश्ताक

    Published on

    spot_img


    साहित्य की दुनिया में जब कोई नई आवाज उभरती है, जो दिल से लिखती है, आत्मा से बोलती है, और जिंदगी के कड़वे-मीठे सच को भावनाओं के जरिए परोसती है, तो वह पाठकों के दिलों में जगह बना लेती है. बानू मुश्ताक ऐसी ही एक लेखिका हैं, जिन्होंने अपनी किताब ‘हार्ट लैंप’ के लिए प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार जीता है. यह जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारतीय मुस्लिम महिला लेखिकाओं की आवाज को एक नया मुकाम देने जैसा है.

    आजतक ने बानू मुश्ताक से बातचीत की, जहां उन्होंने अपनी किताब, अपने लेखन के पीछे छिपे भाव, समाज, राजनीति, और सोशल मीडिया पर बेबाक अंदाज़ में अपने विचार साझा किए.

    ‘मैं रिसर्च नहीं, इमोशन्स से लिखती हूं’

    बानू ने शुरुआत में ही यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी कहानियां किसी डेटा या रिसर्च की उपज नहीं हैं, बल्कि वे सीधे दिल से निकलती हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं ज़्यादा रिसर्च नहीं करती. मुझे जितना मालूम है, उसी के आधार पर लिखती हूं. इमोशन्स को मैं फैक्ट्स से ज़्यादा तरजीह देती हूं. मेरा मकसद है दिल से लिखना ताकि वो दिल तक पहुंचे.’

    उनका मानना है कि कहानी की ताक़त उसकी सच्चाई में नहीं, उसकी संवेदनाओं में होती है. इसी वजह से उन्होंने बुकर पुरस्कार के लिए नामांकन का भी कभी सपना नहीं देखा था.’मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मेरी किताब बुकर तक पहुंचेगी. लेकिन शायद जो दिल से लिखा जाता है, वो दूर तक पहुंचता है.’

    मुस्लिम जीवन और उसकी रोजमर्रा की जिंदगी का चित्रण
    बानू की कहानियों में मुस्लिम समाज की आम दिनचर्या की झलक मिलती है. अजान से दिन की शुरुआत, रिश्तों की बुनावट, घर की महिलाएं ये सब उनके लेखन में बेहद सहजता से आते हैं.

    ‘अजान से एक आम मुस्लिम आदमी या औरत का दिन शुरू होता है. यही रूटीन मैंने अपनी कहानी में दिखाया. किसी और लेखक की किताब से तुलना नहीं कर सकती क्योंकि मैंने वो पढ़ी ही नहीं है. मैं अपने ‘हार्ट लैंप’ से रोशनी लेती हूं.’

    ताजमहल से ‘शाहिस्ता महल’ तक- प्रेम की विडंबना

    उनकी कहानी में ‘शाहिस्ता महल’ नाम का एक प्रतीकात्मक महल आता है, जो ताजमहल की तरह प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि धोखे का निशान है. ‘ताजमहल एक बीवी के लिए बनाए गए प्यार का प्रतीक है. लेकिन मेरी कहानी में शाहिस्ता महल एक ऐसे धोखे का प्रतीक है जिसमें पत्नी का शोषण हुआ. वो एक प्यार नहीं था, एक धोखा था.’

    क्या ये कहानियां निजी जिंदगी से जुड़ी हैं?
    ‘बिल्कुल नहीं. मेरी ज़िन्दगी बहुत खुशहाल है. मैंने अपनी पसंद से शादी की, मेरे बच्चे वेल-एजुकेटेड और सेटल्ड हैं. मुझे पूरी आज़ादी मिली है.’ बावजूद इसके, बानू आराम की ज़िन्दगी में रहकर भी समाज से जुड़ने का फैसला करती हैं. ‘मैं आराम से रह सकती थी, लेकिन रहना नहीं चाहती. मैं आम लोगों के बीच रहना चाहती हूं, उनके साथ रोना-हंसना चाहती हूं.’

    मुस्लिम औरत और राजनीति, एक दूरी या नई पहचान?

    समाज में यह धारणा बन चुकी है कि मुस्लिम महिलाएं राजनीति से दूर रहती हैं, लेकिन बानू इस बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं. ‘राजनीति से मुस्लिम औरत का कोई लेना-देना नहीं — यह एक ग़लत स्टेटमेंट है. एक औरत घर भी चलाती है और बाहर भी काम करती है. राशन लाइन में लगना, प्लॉट के लिए एप्लिकेशन देना, यह सब पॉलिटिक्स है. पॉलिटिक्स से दूर रहना मुमकिन नहीं है.’

    उनका मानना है कि हर आम आदमी की जिन्दगी राजनीति से जुड़ी होती है, मुस्लिम महिलाएं भी इससे अछूती नहीं.

    ऑटोबायोग्राफी- एक औरत की जद्दोजहद

    बानू इस समय अपनी आत्मकथा पर भी काम कर रही हैं, जिसमें न सिर्फ उनकी निजी ज़िन्दगी बल्कि उनके सामाजिक संघर्षों की भी झलक मिलेगी. ‘औरत की आत्मकथा में रिश्तों पर ज़्यादा ज़ोर होता है. मैंने भी अपनी फैमिली के साथ अपने इमोशनल बॉन्ड को बखूबी दिखाया है. लेकिन इसमें सोशल मूवमेंट्स और जद्दोजहद भी हैं. यह आत्मकथा बिल्कुल अलग होगी.’ वह अभी तक आधी किताब लिख चुकी हैं और कहती हैं कि यह पाठकों का ध्यान खींचेगी.

    सोशल मीडियाः ताकत भी और खतरा भी

    सोशल मीडिया को बानू महिला सशक्तिकरण का एक ज़रिया मानती हैं लेकिन साथ ही इसके खतरों से भी आगाह करती हैं. ‘सोशल मीडिया से औरतों को एक्सपोजर मिला है. एक बटन दबाकर दुनिया भर की खबरें मिलती हैं. मगर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, डिवोर्स, सुसाइड जैसी घटनाएं भी इसी की देन हैं.’ उनका मानना है कि लड़कियों को डिजिटल मीडिया की जानकारी दी जानी चाहिए और इसके सही और गलत इस्तेमाल की समझ होनी चाहिए.

    बुकर पुरस्कार देश को समर्पित

    इस पुरस्कार को बानू मुश्ताक ने अपने देश को समर्पित किया है. ‘मैं इस पुरस्कार को अपने मुल्क के हर बाशिंदे को, जो देश की हिफाजत कर रहे हैं सिपाहियों को, कलाकारों को, आम आदमी को, अपने देश को समर्पित करती हूं.’



    Source link

    Latest articles

    Court refuses to quash cheating case against ‘Manjummel Boys’ producers

    The Kerala High Court on Friday declined to quash criminal proceedings in a...

    Pakistani immigrant dies after rescue ladder fails during escape from Brooklyn fire – Video – Times of India

    A devastating fire in Brooklyn took the life of 53-year-old Pakistani...

    Maria Becerra, Paulo Londra & XRoss’ ‘Ramen Para Dos’ Debuts at No. 1 on Billboard Argentina Hot 100

    Maria Becerra, Paulo Londra and XRoss unite atop the Billboard Argentina Hot 100...

    The 13 Best Nordstrom Half-Yearly Sale Home Deals You Don’t Want to Miss This Memorial Day Weekend

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    More like this

    Court refuses to quash cheating case against ‘Manjummel Boys’ producers

    The Kerala High Court on Friday declined to quash criminal proceedings in a...

    Pakistani immigrant dies after rescue ladder fails during escape from Brooklyn fire – Video – Times of India

    A devastating fire in Brooklyn took the life of 53-year-old Pakistani...

    Maria Becerra, Paulo Londra & XRoss’ ‘Ramen Para Dos’ Debuts at No. 1 on Billboard Argentina Hot 100

    Maria Becerra, Paulo Londra and XRoss unite atop the Billboard Argentina Hot 100...