More
    HomeHomeआंधी-तूफान का कहर! अलीगढ़ में सपा वर्कर की मौत, नोएडा में गई...

    आंधी-तूफान का कहर! अलीगढ़ में सपा वर्कर की मौत, नोएडा में गई दो की जान, बिजनौर में सिपाही की डेथ

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आई तेज आंधी और बारिश की वजह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष शर्मा की मौत हो गई. मनीष पूर्व में पार्टी के यूथ विंग से जुड़े हुए थे. बीती शाम वह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश भी शुरू हो गई. इससे बचने के लिए वो सड़क किनारे रुक गए. लेकिन इसी दौरान उनके ऊपर तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा भर भराकर गिर पड़ा, जिसके नीचे दबने से मनीष की दर्दनाक मौत हो गई.  

    घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग व मनीष के शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गई. मनीष के शव को JN मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. घटना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के समद रोड की है.

    मनीष शर्मा

    मृतक मनीष के छोटे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई सेंटर प्वाइंट इलाके के समद रोड पर रुके हुए थे, क्योंकि उस वक्त तेज आंधी तूफान चल रहा था. इसी बीच तीन मंजिला इमारत के ऊपर का हिस्सा एकदम से नीचे गिर गया जिसके नीचे दबकर मनीष की मौत हो गई. जैसे ही इसकी सूचना घरवालों को मिली कोहराम मच गया. 

    नोएडा में दो लोगों की मौत 

    वहीं, नोएडा में बीती रात आए तूफान और बारिश ने दो लोगों की जान ले ली. एनटीपीसी टाउनशिप में घर से वॉक करने निकले अध्यापक पर पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकृष्ण के रूप में हुई है. दादरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

    नोएडा में महिला के ऊपर गिरी ग्रिल

    दूसरी घटना थाना सूरजपुर इलाके में हुई, जहां तूफान के कारण मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में 22वी मंजिल से ग्रिल महिला पर गिर गई. ग्रिल की चपेट में आई महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. हादसे में 50 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई. 

    बिजनौर में सिपाही की मौत 

    उधर, बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए एक हादसे में ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र कुमार शेरगढ़-जटपुरा बैरियर से रात्रि ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से थाने लौट रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी-तूफान के चलते सड़क पर गिरे पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर लगने से सिपाही जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

    बिजनौर में सिपाही की मौत

    मृतक हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार (उम्र 35 वर्ष) बागपत के निवासी थे. उनकी भर्ती वर्ष 2011 में यूपी पुलिस के बैच के तहत हुई थी और वे वर्तमान में अफजलगढ़ थाने में तैनात थे. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी और थानाध्यक्ष सुमित राठी मौके पर पहुंचे और सहकर्मी पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली. पुलिस विभाग में पुष्पेंद्र कुमार की मृत्यु से गहरा शोक है.  



    Source link

    Latest articles

    जयशंकर ने बता दिया पहलगाम हमले और ‘जिहादी मुनीर’ के बीच कनेक्शन! विदेशी मीडिया में खोली PAK की पोल

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेशी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान...

    Kneecap Member Charged With Terror Offense, Band Vows to “Vehemently Defend Ourselves”

    Liam Óg Ó Hannaidh, one-third of Irish rap group Kneecap, has been charged...

    7 Surprising Health Benefits of Spring Onions for a Healthier You

    Surprising Health Benefits of Spring Onions for a Healthier...

    More like this

    जयशंकर ने बता दिया पहलगाम हमले और ‘जिहादी मुनीर’ के बीच कनेक्शन! विदेशी मीडिया में खोली PAK की पोल

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेशी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान...

    Kneecap Member Charged With Terror Offense, Band Vows to “Vehemently Defend Ourselves”

    Liam Óg Ó Hannaidh, one-third of Irish rap group Kneecap, has been charged...