अमेरिका (US) के वॉशिंगटन डीसी में यहूदी म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. नॉर्थवेस्ट में यहूदी संग्रहालय के पास थर्ड और एफ स्ट्रीट इलाके में एक शख्स और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित फायरिंग करने वाला आरोपी देखा जा सकता है, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने आरोपी के दोनों हाथों को पीछे की तरफ से पकड़ रखा है. इस दौरान शख्स ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे भी लगाता है.
वॉशिंगटन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पीड़ित म्यूजियम में हो रहा कार्यक्रम अटेंड करके बाहर निकल रहे थे कि तभी फायरिंग की घटना हुई. हमें लगता है कि हमले को एक ही शख्स ने अंजाम दिया, जो अब कस्टडी में है. शूटिंग से पहले इस शख्स को म्यूजियम के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था. म्यूजियम से कुछ लोग जैसे ही बाहर निकले. उसने हैंडगन निकालकर दो लोगों पर गोली चला दी. वह शूटिंग के बाद म्यूजियम के अंदर गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिटेन कर लिया.”
यह भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की गोली मारकर हत्या, हमलावर अरेस्ट, कस्टडी में लगाए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे
घटना पर डोनाल्ड ट्रंप क्या बोले?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए गोलीबारी के लिए यहूदी-विरोधी भावना को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं.”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायली कर्मचारियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम वॉशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हमारी दुआएं पीड़ितों के साथ हैं. यह कायराना यहूदी विरोधी हिंसा है. हम इस हमले के जिम्मेदार लोगों को कटघरे में लेकर आएंगे.
यूनाइटेड नेशन्स में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे यहूदियों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई बताया है.