More
    HomeHome'हम इसी तरह की हार के हकदार हैं...', IPL 2025 में CSK...

    ‘हम इसी तरह की हार के हकदार हैं…’, IPL 2025 में CSK के प्रदर्शन पर बोले कोच फ्लेमिंग

    Published on

    spot_img


    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. धोनी की टीम इस सीजन 13 मैचों में केवल 3 ही मैच जीत सकी है और आखिरी पायदान पर है. 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई के इस प्रदर्शन से उनके फैंस निराश हैं. टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली में छह विकेट से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ शब्दों में कहा कि हम अंकतालिका में नीचे हैं, और शायद हम इस जगह के हक़दार भी हैं.

    क्या बोले कोच फ्लेमिंग

    फ्लेमिंग ने कहा कि हमने उसी तरह का क्रिकेट खेला है, इसलिए इससे बचा नहीं जा सकता. लेकिन अब हम एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं जो हमारी टीम की असल क्षमता को दर्शाए. प्लेऑफ़ की दौड़ से दो सप्ताह पहले ही बाहर हो चुकी CSK के मैच अब केवल औपचारिकता रह गए हैं. हालांकि, इसके बाद टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किया है ताकि अगले सीज़न के लिए तैयारी की जा सके. बावजूद इसके, जीत टीम मनोबल के लिए ज़रूरी है, और फ्लेमिंग ने स्पष्ट किया कि टीम का फोकस कम नहीं हुआ है.

    यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi, CSK vs RR: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, 57 रनों की तूफानी पारी खेल जीता दिल, VIDEO

    फ्लेमिंग ने कहा कि जब तक युवा खिलाड़ी टीम में नहीं आए थे, तब तक पॉवरप्ले में भी हालात खराब थे और सभी फेज़ में इरादे की कमी साफ दिख रही थी. हालांकि, अब लय में थोड़ी तेजी आई है लेकिन बल्लेबाज़ी क्रम में अब भी कई खामियां हैं. आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे युवाओं ने भविष्य के लिए उम्मीदें दी हैं, लेकिन उन्हें और समर्थन की ज़रूरत है.

    वर्षों से फिनिशर की भूमिका निभा रहे रवींद्र जडेजा अब नंबर 4 पर खेल रहे हैं, जो उन्होंने केवल 2023 में थोड़ी बार किया था. वहीं, राजस्थान के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन को नंबर 4 पर भेजा गया ताकि पावरप्ले का फायदा उठाया जा सके. अश्विन ने कुछ शानदार शॉट्स खेले भी, लेकिन ये बदलाव CSK की पारंपरिक स्थिरता से बिल्कुल उल्टा है.

    फ्लेमिंग ने कहा कि हमारा बल्लेबाजी क्रम इस समय ठीक नहीं है और हम लगातार उसमें बदलाव कर रहे हैं. अगले साल के लिए हमारे पास कुछ ठोस विचार हैं, ताकि सभी पहलू कवर हो जाएं. लेकिन इस साल ऊपर से रन नहीं आए, इसलिए कुछ भी तय नहीं हो पाया. 

    हालांकि, फ्लेमिंग ने अंशुल कम्बोज की तारीफ की. कहा कि उसकी स्पीड 138–139 के आसपास है लेकिन गेंद हमेशा तेज लगती है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लेंथ है. आज भी आपने देखा एक सपाट पिच पर उसने अच्छा किया. अगर उसे इंग्लैंड दौरे में कंडीशन्स मिल गईं तो वह और खतरनाक साबित होगा. 



    Source link

    Latest articles

    रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्शन फिल्म में होंगे बॉबी देओल? मेगा प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुई तैयारी

    बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में...

    अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, अनडॉकिंग से पहले बोले- भारत सारे जहां से अच्छा

    भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ऐतिहासिक...

    Caitlyn Jenner attends son Brody’s Malibu wedding nearly 2 weeks after death of close friend Sophia Hutchins

    Caitlyn Jenner attended her son Brody Jenner’s intimate Malibu wedding to Tia Blanco...

    More like this

    रणवीर सिंह की धमाकेदार एक्शन फिल्म में होंगे बॉबी देओल? मेगा प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुई तैयारी

    बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में...

    अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, अनडॉकिंग से पहले बोले- भारत सारे जहां से अच्छा

    भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ऐतिहासिक...