More
    HomeHomeमहाराष्ट्र में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ कई इलाकों में...

    महाराष्ट्र में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Published on

    spot_img


    मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार शाम को आंधी-तूफान और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई, जिसके कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में आने वाले दिनों में भारी बारिश, आंधी-तूफान का पूर्वानुमान लगाया है.

    अधिकारियों ने बताया कि शहर की तुलना में पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बारिश की तीव्रता अधिक थी, जबकि शहर में केवल हल्की बौछारें देखी गईं.

    अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी उपनगरों में जोगेश्वरी में सबसे अधिक 63 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद अंधेरी (मालपा डोंगरी) में 57 मिमी और अंधेरी (पूर्व) में रात 8 बजे तक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 

    उन्होंने बताया कि पूर्वी उपनगरों में पवई में सबसे अधिक 38 मिमी बारिश हुई, इसके बाद भांडुप (एस वार्ड कार्यालय) में 29 मिमी और टेंभी पाडा में 27 मिमी बारिश हुई.

    कोई बड़ी घटना नहीं आई सामने: BMC

    बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ गिरने और शॉर्ट सर्किट की एक घटना को छोड़कर महानगर में कोई अन्य बड़ी घटना सामने नहीं आई. शहर या उपनगरों में किसी बड़े जलजमाव की कोई खबर नहीं है और महानगर में ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि अंधेरी मेट्रो में जलभराव हो गया था, जिसके कारण यातायात रोक दिया गया था.

    ‘बारिश से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी’

    वहीं, यात्रियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क यातायात धीमा हो गया. 

    उपनगरीय रेल यात्रियों ने दावा किया कि लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ देरी से चल रही हैं. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की सेवा प्रभावित नहीं हुई है.

    इसके इतर मौसम विभाग ने कहा कि कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

    क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने मंगलवार शाम एक बयान जारी कर बताया कि 22 मई के आसपास इसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद ये उत्तर की ओर बढ़ सकता है तथा और तीव्र हो सकता है.

    21 से 24 मई के बीच हो सकती है भारी बारिश

    मौसम विभाग की अधिकारी शुभांगी भूटे ने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 21 मई से 24 मई के बीच महाराष्ट्र में बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है.

    उन्होंने कहा कि इस मौसम प्रणाली का दक्षिणी कोंकण, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

    भूटे ने कहा, ‘कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.’

    इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई के लोगों को सलाह दी जाती है कि वह मौसम की स्थिति पर नजर रखें और भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें.



    Source link

    Latest articles

    Kuldeep Yadav has kept working hard even without playing in England: Morne Morkel

    India bowling coach Morne Morkel has revealed that left-arm spinner Kuldeep Yadav has...

    ‘The View’: Whoopi Goldberg Issues Hopeful Message After Almost Cursing On-Air About Trump

    It was a busy day of “Hot Topics” for the cohosts of The...

    Harpist Brandee Younger embraces a broad range of jazz on ‘Gadabout Season’

    Younger follows in the footsteps of greats like Dorothy Ashby and Alice Coltrane,...

    More like this

    Kuldeep Yadav has kept working hard even without playing in England: Morne Morkel

    India bowling coach Morne Morkel has revealed that left-arm spinner Kuldeep Yadav has...

    ‘The View’: Whoopi Goldberg Issues Hopeful Message After Almost Cursing On-Air About Trump

    It was a busy day of “Hot Topics” for the cohosts of The...