More
    HomeHomeटर्बुलेंस से टूटी विमान की नोज, चीखते-बिलखते यात्री... इंडिगो फ्लाइट में ऐसा...

    टर्बुलेंस से टूटी विमान की नोज, चीखते-बिलखते यात्री… इंडिगो फ्लाइट में ऐसा था मंजर

    Published on

    spot_img


    दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विमान ने हवा में भीषण मौसम का सामना किया. श्रीनगर के करीब पहुंचते ही फ्लाइट को भारी ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के आगे का हिस्सा- ‘नोज कोन’ बुरी तरह से डैमेज हो गया.

    पायलट ने ATC को दी आपात सूचना

    जैसे ही मौसम और हालात बिगड़े, पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की जानकारी दी. हालांकि पायलट और क्रू की सूझबूझ से विमान को शाम 6:30 बजे सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.

    वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

    इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, विमान में बैठे एक यात्री ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें ओले विमान से टकराते नजर आ रहे हैं और पूरा विमान बुरी तरह हिलता दिख रहा है. वीडियो में यात्रियों की घबराहट, चीखें और डर का माहौल साफ झलकता है.

    विमान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित 

    लैंडिंग के बाद सभी 227 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाले गए, लेकिन विमान को हुए नुकसान को देखते हुए एयरलाइन ने उसे ‘Aircraft on Ground’ (AOG) घोषित कर दिया है, यानी जब तक इसकी मरम्मत नहीं हो जाती, यह उड़ान नहीं भरेगा.

    एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो का बयान

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम में ओले झेलने पड़े, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. इंडिगो ने भी इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट और कैबिन क्रू ने निर्धारित नियमों का पालन किया और विमान को सुरक्षित उतारा गया. श्रीनगर एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा. अब विमान की जांच और मरम्मत के बाद ही उसे उड़ान के लिए फिर से मंजूरी दी जाएगी.

    दिल्ली-NCR में भी बिगड़ा मौसम, कई फ्लाइट्स प्रभावित

    बुधवार देर शाम दिल्ली-NCR में भी तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम ने अचानक करवट ली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ये बदलाव हरियाणा और उसके आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण हुआ, जो पंजाब से लेकर बांग्लादेश तक एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ में एक्टिव है. इस मौसम बदलाव के चलते दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कई डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को या तो रद्द करना पड़ा या उनका रूट डायवर्ट करना पड़ा.



    Source link

    Latest articles

    टाटा बनाएगा एयरबस का H125 हेलिकॉप्टर, नागरिक और मिलिट्री वर्जन कर्नाटक की फैक्ट्री में होगा तैयार

    एयरबस हेलीकॉप्टर्स और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने मिलकर भारत का पहला निजी हेलीकॉप्टर...

    Hyundai Creta achieves record sales, Venue marks 20-month high in September

    Hyundai Motor India Limited (HMIL) has reported a landmark sales performance in September...

    More like this

    टाटा बनाएगा एयरबस का H125 हेलिकॉप्टर, नागरिक और मिलिट्री वर्जन कर्नाटक की फैक्ट्री में होगा तैयार

    एयरबस हेलीकॉप्टर्स और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने मिलकर भारत का पहला निजी हेलीकॉप्टर...

    Hyundai Creta achieves record sales, Venue marks 20-month high in September

    Hyundai Motor India Limited (HMIL) has reported a landmark sales performance in September...