More
    HomeHomeज्योति मल्होत्रा पर हिसार पुलिस का बड़ा बयान, बोली- यूट्यूबर का अभी...

    ज्योति मल्होत्रा पर हिसार पुलिस का बड़ा बयान, बोली- यूट्यूबर का अभी तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध!

    Published on

    spot_img


    हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ संबंधों ने उसे जांच एजेंसियों की नजर में ला दिया. उसके पाकिस्तान यात्रा का हर वीडियो, उसके खर्चे, उसके दोस्त, उसकी पर्सनल चैट, सबकुछ संदेह के घेरे में आ चुकी है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर पूरा देश ये जानना चाहता है क्या वो पाकिस्तानी जासूस है या फिर दानिश ने उसे जासूसी एसेट की तरह इस्तेमाल किया है? 

    16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया था. वो कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में थी और उसने सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था. इस मामले में अब हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कई खबरों का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बहुत सी तथहीन खबरें चल रही हैं. इससे इस मामले की जांच प्रभावित हो रही है.

    इतना ही नहीं ऐसे मामलों में सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ज्योति से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं. इनको जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध कराता है. पुलिस ने उससे 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए है. फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

    ज्योति मल्होत्रा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है. हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रोटोकाल के तहत कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियां ने भी ज्योति से पूछताछ की है, लेकिन किसी एजेंसी को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई. इतना ही नहीं पुलिस ने इस बात का भी खंडन किया है कि आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच का विश्लेषण जारी है.

    अभी तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है. ज्योति के वॉट्सएप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं किया जा सकता है. उसकी डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वो पुलिस के कब्जे में नहीं हैं. उसके बैंक अकाउंट की गहनता से विश्लेषण जारी है. पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. उसकी तरफ से ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि वो किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क में थी.

    हिसार पुलिस का कहना है कि आरोपी के किसी भी आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है. उसके किसी पीआईओ के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है. यह जांच राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है. पुलिस ने सभी मीडिया और सोशल मीडिया के लोगों से अनुरोध किया है कि रिपोर्टिंग में संयम बरतें और आधिकारिक बयान ही प्रसारित करें. खबरों की आधिकारिक पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित करें.



    Source link

    Latest articles

    Trump takes credit for everything: Ex-US NSA on India-Pakistan ceasefire claim

    Former US National Security Advisor John Bolton has taken a jab at his...

    ‘Chicago Fire’ Boss on Stellaride’s Happy News and Finale 51 Shakeups

    Kidd (Miranda Rae Mayo) and Severide (Taylor Kinney) are officially expanding their family...

    Burna Boy Reveals Release Date for New Album, Shares New Song Featuring Travis Scott

    For a long time, Burna Boy has been teasing a new album called...

    More like this

    Trump takes credit for everything: Ex-US NSA on India-Pakistan ceasefire claim

    Former US National Security Advisor John Bolton has taken a jab at his...

    ‘Chicago Fire’ Boss on Stellaride’s Happy News and Finale 51 Shakeups

    Kidd (Miranda Rae Mayo) and Severide (Taylor Kinney) are officially expanding their family...