More
    HomeHomeअमेरिका से यूरोप तक, 32 देशों में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत......

    अमेरिका से यूरोप तक, 32 देशों में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत… आज रवाना होंगे सांसदों के 3 डेलिगेशन

    Published on

    spot_img


    भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के खिलाफ एक नई लकीर खींच दी है और पाकिस्तान का मुखौटा उतारने का प्लान भी मोदी सरकार ने तैयार कर लिया है, जिससे पाकिस्तान का आतंक वाला चेहरा दुनिया के सामने आ जाएगा. सरकार ने तय किया है कि वो पाकिस्तान के आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएगी. इसके लिए भारत की सभी पार्टियों से 51 नेता और 85 राजदूत, 32 अलग-अलग देशों में 7 डेलिगेशन को भेजा जा रहा है. जहां ये डेलिगेशन बताएगा कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है और ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान के इसी आतंक पर वार किया था. 

    पाकिस्तान में पल रहे आतंक का सच, दुनिया के सामने उजागर करने का जिम्मा मिलने वाले डेलिगेशन में सिर्फ बीजेपी नहीं, बल्कि देश की सभी पार्टियों के नेता शामिल हैं और इन 7 में से 2 डेलिगेशन बुधवार 21 मई को विदेश रवाना हो रहे हैं. पहला डेलिगेशन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान रवाना होगा.

    पहले डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे संजय झा

    जेडीयू के संजय झा डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. ज़ॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं. ये डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर का दौरा करेगा.

    दूसरा डेलिगेशन जो कल पाकिस्तान के आतंक की परतें उधेड़ने के लिए, विदेश रवाना हो रहा है, उसका नेतृत्व शिवसेना के सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: 7 डेलिगेशन, 32 देश… पाकिस्तान को बेनकाब करने वाली ‘डिप्लोमैटिक स्ट्राइक’ के होंगे ये 5 एजेंडे

    शिवसेना सांसद शिंदे लीड कर रहे हैं और उनके साथ  बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं.

    ये डेलिगेशन सबसे पहले यूएई जाएगा, वहां से फिर कांगो. इसके बाद सिएरा लियोन जाएगा और अंत में ये डेलिगेशन लाइबेरिया जाएगा.

    गुरुवार को जाएगा तीसरा डेलिगेशन 

    तीसरा डेलिगेशन डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 22 मई को पहले रूस के लिए रवाना होगा. उसके बाद स्लोवेनिया, ग्रीस और लात्विया होते हुए 31 मई को स्पेन जाएगा.

    यह भी पढ़ें: पहलगाम से ऑपरेशन सिंदूर तक… भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसे चली कम्युनिकेशन ‘वॉर’

    डेलिगेशन में शामिल हैं कांग्रेसी नेता

    दरअसल, इन 7 डेलिगेशन में 3 कांग्रेस नेताओं को भी शामिल किया गया है, जिनमें एक डेलिगेशन का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे हैं. इनके अलावा सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और कांग्रेस के सांसद अमर सिंह का नाम, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद वाले ग्रुप में शामिल है. कांग्रेस का आरोप है कि जिन नेताओं के नाम कांग्रेस की तरफ से दिए गए थे…उन्हें बदलकर अपनी तरफ से नाम डाले गए हैं. अब कांग्रेस कह रही है कि राजनीति सिर्फ देश के लिए है. देश के बाहर दायित्व अलग है.

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में डेलिगेशन, अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा और अब बताते हैं कि पाकिस्तान और उसके आतंक का पर्दाफाश करने के लिए जिन 32 देशों में डेलिगेशन भेज रहे हैं.

    क्यों चुने गए ये देश 

    अफ्रीका को इसलिए चुना गया है, यहां आतंक के ठिकानों के खिलाफ वैश्विक दक्षिण को एकजुट करना है. खाड़ी देशों को इसलिए चुना गया है, यहां जाकर टेरर फंडिंग और रणनीतिक कमजोरियों को उजागर करना है. यूरोप में डेलिगेशन इसलिए जा रहा है, क्योंकि यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखने वाले दिग्गज देश हैं. अमेरिका में इसलिए डेलिगेशन भेजा जा रहा है, खुफिया साझेदारी और रणनीति सामंजस्य बैठाने के लिए और पूर्वी एशिया में डेलिगेशन इसलिए जा रहा है, समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक में आतंकी खतरे से निपटने की रणनीति बनाई जाए.



    Source link

    Latest articles

    Who is Francesca Albanese, UN expert sanctioned by US over criticism of Israel?

    The United States has announced sanctions against Francesca Albanese, a United Nations human...

    Illinois Voters Say YES to Online Casinos: $1.5 Billion Tax Windfall on the Horizon!

    The People Have Spoken: Online Casino Support Crosses Party Lines! A comprehensive new survey...

    More like this

    Who is Francesca Albanese, UN expert sanctioned by US over criticism of Israel?

    The United States has announced sanctions against Francesca Albanese, a United Nations human...

    Illinois Voters Say YES to Online Casinos: $1.5 Billion Tax Windfall on the Horizon!

    The People Have Spoken: Online Casino Support Crosses Party Lines! A comprehensive new survey...