More
    HomeHomeStock Market Crash: अब क्‍या हुआ... अचानक क्‍यों टूट गया बाजार? 850...

    Stock Market Crash: अब क्‍या हुआ… अचानक क्‍यों टूट गया बाजार? 850 अंक नीचे सेंसेक्‍स, बिखर गए ये स्‍टॉक्‍स

    Published on

    spot_img


    शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. सुबह के कारोबार के दौरान थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद दोपहर में भारतीय शेयर बाजार में हैवी गिरावट देखने को मिली रही है. दोपहर बाद अचानक NSE वाला Nifty 262 अंकों से ज्‍यादा टूट गया. वहीं सेंसेक्‍स में 850 अंकों की गिरावट आई. Nifty अभी 24682 और Sensex 81212 पर कारोबार कर रहा है. 

    BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर Tata Steel, Infosys, Indusind Bank और ITC के शेयरों को छोड़कर बाकी के 26 स्‍टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट Zomato के शेयर में 3.34 फीसदी की आई है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. 

    किन सेक्‍टर्स में ज्‍यादा गिरावट?
    ऑटो, बैंकिंग, फार्मा सेक्‍टर्स में सबसे ज्‍यादा सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. इसके अलावा, मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी भारी बिकवाली दिखाई दे रहा है. हालांकि मेटल और आईटी सेक्‍टर्स में थोड़ी तेजी रही है. 

    अचानक बाजार में क्‍यों आई बड़ी गिरावट?
    शेयर बाजार में इस गिरावट की बड़ी वजह ग्‍लोबल स्‍तर पर बढ़ते तनाव के कारण दिख रहा है. वहीं मार्केट में आई रैली के बाद मुनाफावसूली भी इस गिरावट का एक कारण और भी हो सकता है. हालांकि चीनी मार्केट और अमेरिकी मार्केट में कुछ दिनों के दौरान शानदार तेजी देखी गई है. वहीं दूसरी ओर, हैवीवेट शेयर भी टूटे हुए हैं. ऑटो, फार्मा जैसे शेयर तेजी से गिरे हैं. 

    इन शेयरों ने कराया ज्‍यादा नुकसान 
    कोचीन शिपयार्ड के शेयर 7.50 प्रतिशत, ट्यूट इंवेस्‍टमेंट के शेयर 4.46 फीसदी, RITES के शेयर करीब 6 प्रतिशत, Data Patterns के शेयर 5.6 फीसदी, Titagarh Rail System के शेयर 5.24 फीसदी, बजाज होल्डिंग्‍स के शेयर 6.86 फीसदी और Zydus के शेयर करीब 4 फीसदी टूट चुका है. 

    115 शेयरों में अपर सर्किट 
    NSE पर 2,844 स्‍टॉक में से 746 शेयर उछाल पर थे, जबकि 2,021 शेयरों में गिरावट आई. इसके अलावा, 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. 49 शेयरों में लोअर सर्किट और 115 शेयरों में अपर सर्किट लगा. इसके अलावा, 47 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर थे और 16 शेयर 52 वीक के लो पर कारोबार कर रहे थे. 

    (नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 



    Source link

    Latest articles

    Brett Johnson Debuts First Fragrances with a French Touch

    MILAN — Brett Johnson is getting into the fragrance business with a three-scent...

    Vikrant Massey dedicates National Award to marginalised, lucky sharing it with SRK

    Vikrant Massey has reacted after bagging his first National Award for his powerful...

    More like this