इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन मैच के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, ये राजस्थान का इस सीजन का आखिरी मैच था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 18वें ओवर में ही ये मैच जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की आतिशी पारी खेली.
वैभव ने धोनी के छुए पैर…
राजस्थान ने आखिरी मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया. इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन भले ही अच्छा न रहा हो. लेकिन वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने हर किसी का दिल जीता. वैभव ने इस सीजन शतक भी लगाया. इस मैच में भी वैभव के बल्ले से फिफ्टी निकली और उन्होंने अश्विन और जडेजा सरीखे गेंदबाजों की पिटाई की.वैभव ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. मैच के बाद उन्होंने धोनी के पैर छुए और दोनों में बातचीत भी हुई.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान के बीच अबतक 31 मैच खेले गए हैं. इनमें से 16 मैच सीएसके ने जीते हैं, जबकि 15 मैच में राजस्थान को जीत मिली है.
कुल मैच- 31
सीएसके ने जीते-16
राजस्थान ने जीते-15