कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों के बीच हमलों के दौरान भारत के डिफेंस सेक्टर का जलवा सभी ने देखा. इस बीच पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारत के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Akash Air Defence Missile System) ने ऐसा दम दिखाया कि पाकिस्तान परास्त हो गया. अब इसे बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों (BEL Q4 Results) का ऐलान कर दिया है, जो शानदार रहे हैं और इसका शेयर तो लगातार गदर मचा रहा है.
बीईएल का प्रॉफिट 18% बढ़ा
Pakistan की ओर से बीते दिनों सीमा पर दागी गईं ड्रोन-मिसाइल को हवा में ही मार गिराने वाले आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की मैन्युफैक्चरर कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को FY2024-25 की चौथी तिमाही में 2,127 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है. इस हिसाब से कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे पहले बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 1,797 करोड़ रुपये रहा था. यही नहीं चौथी तिमाही में बीईएल का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 7 फीसदी चढ़कर 9,150 करोड़ रुपये रहा. वहीं इनकम 6.30% के इजाफे के साथ 9,344 करोड़ रुपये रही है. कंपनी की ओर से बीते कारोबारी दिन तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया.
शेयर भी दिखा रहा अपना दम
यहां बता दें कि आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (Akash Air Defence System) और आकाश हथियार प्रणाली (Akash Weapon System) के निर्माण में दो भारतीय कंपनियां हैं. इनमें एक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL और दूसरी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) है. बात बीईएल के शेयर की करें, तो Indo-PAK Tension के बीच जहां इस एयर डिफेंस सिस्टर ने दम दिखाते हुए पाकिस्तान की हवा निकाली, तो दूसरी ओर इसकी निर्माता कंपनी बीईएल का शेयर भी दम दिखाता हुआ नजर आया है और रॉकेट की रफ्तार से भागा है.
भारत की ओर से पहलगाम अटैक का जवाब देते हुए बीते 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक की गई थी. इसके बाद से ही सीमा पर संघर्ष भी शुरू हो गया था. 8 मई से अब तक इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी का उछाल आ चुका है. बीते कारोबारी दिन BEL Share 263 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 2.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
BEL ने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को तोहफा देने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 90 पैसे डिविडेंड यानी लाभांश देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि कंपनियां अपने मुनाफे में से कुछ हिस्सा शेयरधारकों को देती हैं, जिसे Dividend कहा जाता है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)