ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई से सीजफायर जारी है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने सीजफायर को लेकर बड़ा दावा किया है.
जियो टीवी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारत और पाकिस्तान की सेनाएं 30 मई तक शांतिकाल की स्थिति में लौटने को तैयार हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों की मिलिट्री चरणबद्ध तरीक से पीछे हटने के लिए कॉर्डिनेट कर रही हैं.
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मई 2025 तक अपनी सेनाओं को नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ शांतिकाल की स्थिति में वापस लाने के लिए समझौता हुआ है.
सूत्रों ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर जियो टीवी को बताया कि दोनों देशों की सेना विशेष रूप से DGMO चरणबद्ध तरीके से सेनाओं को मोर्चे से हटाने के लिए समन्वय कर रहे हैं.
बता दें कि अभी तक ना तो पाकिस्तान और ना ही भारत की सरकारों ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते रसातल तक पहुंचे हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 7 मई को सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ा दिया और पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. लेकिन इसके बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान हो गया था.