More
    HomeHomeट्रंप की पुतिन से 2 घंटे बातचीत, फिर जेलेंस्की बोले- 'अगर रूस...

    ट्रंप की पुतिन से 2 घंटे बातचीत, फिर जेलेंस्की बोले- ‘अगर रूस ने हत्याएं नहीं रोकी तो…’

    Published on

    spot_img


    यूक्रेन को सीजफायर का इंतजार है… तीन साल से शांति की बाट जोह रहे यूक्रेन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल दो घंटे तक बातचीत हुई. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ इस लंबी चौड़ी बातचीत के बाद कहा कि सीजफायर को लेकर रूस और यूक्रेन जल्द ही बातचीत शुरू करेंगे और उम्मीद है कि इस युद्ध का संभावित अंत हो सकता है.

    ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पुतिन के साथ यह बातचीत बेहतरीन रही. रूस और यूक्रेन इस युद्ध का हल निकालने के लिए लगातार वार्ता करते रहेंगे.

    उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ दो घंटे बातचीत हुई. यह बेहतरीन रही. रूस और यूक्रेन सीजफायर को लेकर जल्द बातचीत शुरू करेंगे और यकीनन इस युद्ध का अंत होगा. दोनों पक्षों के बीच शर्तों पर चर्चा होगी. साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि रूस की इच्छा अमेरिका के साथ व्यापक स्तर पर कारोबार करने की है. एक बार ये युद्ध खत्म हो जाएगा तो दोनों देशों के बीच व्यापार होगा. 

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरी व्लादिमीर पुतिन से बात हुई. अच्छी बातचीत हुई और बात आगे बढ़ी. औसतन 5000 सैनिक हर हफ्ते मारे जा रहे हैं और यह आंकड़ा उससे भी बदतर हो सकता है. हम इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. यह खूनखराबा है. मैंने सैटेलाइट तस्वीरें देखी हैं जो भयावह हैं. हमसे जो हो सकेगा, हम करेंगे. यह हमारा युद्ध नहीं था. यह मैं नहीं था. हम पिछली सरकार के अधूरे कामों को निपटा रहे हैं. पिछली सरकार ने इन्हें मंजूरी कैसे दी? अगर मैं होता तो ऐसा होने नहीं देता.

    पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष अर्सला वॉन डेर वेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब को इसकी जानकारी दी.

    पुतिन ने क्या कहा?

    ट्रंप से दो घंटे की बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन के साथ शांति समझौते का ड्राफ्ट बनाने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले संघर्ष की असल वजह को खत्म करना होगा. 

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि मैंने आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से दो बार बात की. रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पहली मेरी ट्रंप के साथ वन ऑन वन बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद भी मेरी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत हुई. यह बहुत ही निर्णायक पल है. दुनिया यह देख सकती है कि क्या वैश्विक नेता सीजफायर कराने में सक्षम हैं और क्या शांति चिरस्थाई होगी.

    जेलेंस्की ने कहा कि द्विपक्षीय बातचीत से पहले मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि यूक्रेन पूर्ण और बिना किसी शर्त के सीजफायर के लिए तैयार है. अगर रूस हत्याओं को रोकने के लिए तैयार नहीं है तो उस पर कड़े प्रतिबंध लगने चाहिए. रूस पर प्रतिबंध से ही असल शांति आएगी. 

    उन्होंने कहा कि मैंने ये भी कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ किसी भी फॉर्मेट में बातचीत के लिए तैयार है. इसके लिए तुर्किए, वेटिकन और स्विट्जरलैंड हम सभी संभावित स्थानों पर विचार कर रहे हैं. यूक्रेन को मनाना जरूरी नहीं है और हमारे प्रतिनिधि असली फैसले लेने के लिए तैयार हैं. 



    Source link

    Latest articles

    UK universities engage with Indian students on study experience, future opportunity

    Ten universities from the United Kingdom have connected with Indian students in New...

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season

    Why Insect Bites May Trigger Allergies During Monsoon Season Source link...

    More like this