More
    HomeHomeZen Tech Share Upper Circuit: 5 दिन से अपर सर्किट... आज खुलते...

    Zen Tech Share Upper Circuit: 5 दिन से अपर सर्किट… आज खुलते ही मचाया गदर, Drone बनाती है कंपनी

    Published on

    spot_img


    डिफेंस सेक्टर की कंपनी Zen Tech के शेयर में बीते कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अगर पिछले पांच कारोबारी दिनों की बात करें, तो इस स्टॉक में हर रोज अपर सर्किट (Zen Tech Upper Circuit) लग रहा है और सोमवार को भी ये सिलसिला जारी रहा. बीते शनिवार को ही जेन टेक्नोलॉजी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों (Zen Tech Q4 Results) का ऐलान किया था, जो शानदार रहे. इसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है. 

    खुलते ही लग गया अपर सर्किट
    शेयर मार्केट (Share Market) में सोमवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन कुछ शेयर इस उथल-पुथल से अलग तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए और Defece Stock जेन टेक्नोलॉजी का शेयर भी इनमें शामिल रहा. मार्केट ओपन होने के साथ ही जेनटेक शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और ये उछलकर 1884.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शेयर में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 16,940 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  

    शानदार तिमाही नतीजों का असर
    Zen Tech Sahre में कंपनी द्वारा बीते शनिवार को जारी किए गए Q4 Results के बाद जमकर खरीदारी हुई. नतीजों पर गौर करें, तो जेन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान 189 फीसदी इजाफे के साथ 101 करोड़ रुपये रहा. इससे एक साल पहले की समान तिमाही में यह 34.94 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 129.8 फीसदी बढ़कर 324.97 करोड़ रुपये हो गया, जो सालभर पहले 141.39 करोड़ रुपये रहा था.

    5 साल और 5000% का रिटर्न
    जेन टेक्नोलॉजी के शेयर का भाव महज पांच कारोबारी दिनों में ही करीब 400 रुपये बढ़ गया है और इसके निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की है. Zen Tech अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक (Multibagger Defence Stock) साबित हुआ है और बीते पांच साल में इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 5,063 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. इस डिफेंस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2627 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 893.95 रुपये है.  

    क्‍या करती है जेन टेक कंपनी?
    जेन टेक्नोलॉजीज की स्थापना 9 मार्च 2018 को डेलावेयर, USA Act के तहत की गई थी, ये सैन्य और सुरक्षा बलों के लिए उन्नत लड़ाकू प्रशिक्षण सिमुलेटर और सिस्टम विकसित करने पर फोकस करती है. सहायक कंपनी लाइव फायर, वर्चुअल और क्रिएटिव ट्रेनिंग सॉल्‍यूशंस में माहिर है, जिसमें काउंटर-ड्रोन तकनीक (Drone Technic) पर विशेष जोर दिया गया है. इन प्रयासों का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सशस्त्र बलों के लिए युद्ध की तैयारी को बढ़ाना है.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



    Source link

    Latest articles

    Billie Partners with Chia Pet for a Body Hair-positive Planter

    Billie is bringing it back to the 1990s. Furthering its mission to reframe...

    ‘Alien: Earth’ Star Timothy Olyphant Wants Everybody to Relax About Reboots

    “This process is similar to my acting,” says Timothy Olyphant. “It’s a little...

    More like this

    Billie Partners with Chia Pet for a Body Hair-positive Planter

    Billie is bringing it back to the 1990s. Furthering its mission to reframe...