More
    HomeHomeGold Rate Weekly Update: हफ्तेभर में 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 10...

    Gold Rate Weekly Update: हफ्तेभर में 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का ये लेटेस्ट रेट

    Published on

    spot_img


    अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर बीता हफ्ता आपके लिए राहत भरा साबित हुआ है और सोने की कीमतें तेजी से घटी (Gold Rate Fall) हैं, जी हां इस दौरान 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4000 रुपये से ज्यादा घट गया है. न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड प्राइस कम हुआ है, बल्कि घरेलू मार्केट में भी पीली धातु की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कौन सी क्वालिटी का सोना अब किस भाव पर आ गया है? 

    MCX पर इतना सस्ता हुआ सोना 
    बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 जून 2025 की एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 9 मई (शुक्रवार) को सोना अपने हाई से फिसलकर 96,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं पांच कारोबारी दिनों में इसमें और भी ज्यादा गिरावट आई और 16 मई को ये कारोबार के अंत में 689 रुपये टूटकर 92,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस हिसाब से देखें तो हफ्तेभर में सोने की कीमत (Gold Price) 4038 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गई है. 

    घरेलू मार्केट में भी Gold फिसला  
    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की चमक फीकी पड़ी है और इसका भाव फिसला है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, बीते 16 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (10 Gram 24 Karat Gold Rate) 92,320 रुपये पर आ गया, जबकि इससे हफ्तेभर पहले यानी 9 मई को इसकी कीमत 96,416 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंची थी. मतलब घरेलू मार्केट में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 4096 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की गई है. अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड रेट पर नजर डालें तो…

    क्वालिटी        सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

    24 कैरेट गोल्ड        92,320 रुपये/10 ग्राम
    22 कैरेट गोल्ड        90,009 रुपये/10 ग्राम
    20 कैरेट गोल्ड        82,150 रुपये/10 ग्राम
    18 कैरेट गोल्ड        74,760 रुपये/10 ग्राम
    14 कैरेट गोल्ड        59,530 रुपये/10 ग्राम

    गौरतलब है कि ऊपर बताए गए गोल्ड रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, इनके जुड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा, इससे ज्वेलरी की कीमत ज्यादा हो जाती है. 

    मिस्ड कॉल से चेक करें Gold-Silver प्राइस
    गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

    Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
    बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.



    Source link

    Latest articles

    Youth Code: Yours, With Malice EP

    “No Consequence” and “Wishing Well,” which follows it, are thrillingly boxed productions, like...

    U.S. Beauty Showed Signs of Wear in Q1, per Circana

    Is beauty’s hot streak cooling off? First-quarter data from Circana indicates that prestige beauty...

    More like this

    Youth Code: Yours, With Malice EP

    “No Consequence” and “Wishing Well,” which follows it, are thrillingly boxed productions, like...

    U.S. Beauty Showed Signs of Wear in Q1, per Circana

    Is beauty’s hot streak cooling off? First-quarter data from Circana indicates that prestige beauty...