More
    HomeHomeफिर लौट रहा है कोरोना वायरस? हांगकांग-सिंगापुर से थाईलैंड तक मचा हड़कंप

    फिर लौट रहा है कोरोना वायरस? हांगकांग-सिंगापुर से थाईलैंड तक मचा हड़कंप

    Published on

    spot_img


    कोविड 19 एक बार फिर सुर्खियों में है. हांगकांग  में पिछले 10 हफ्तों में हर वीक कोविड केस 30 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. लेकिन ये उछाल सिर्फ हांगकांग  तक सीमित नहीं है. सिंगापुर में भी एक हफ्ते में करीब 30 फीसदी केस बढ़े हैं. चीन और थाईलैंड से भी कोविड के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.

    हांगकांग  में कोविड नंबर में बड़ा उछाल

    हांगकांग  ने 10 मई 2025 को खत्म हुए हफ्ते में कुल 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए. उससे पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 972 था. मार्च की शुरुआत में यहां हफ्ते के सिर्फ 33 केस थे. यानी मार्च से लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं.

    सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यहां पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है. 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 0.31% थी. ये 5 अप्रैल तक 5.09% हो गई और 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 13.66% तक पहुंच गई.

    हांगकांग  सरकार ने लोगों से साफ तौर पर कहा है कि सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए पर्सनल और आस-पास की सफाई का ध्यान रखें. ताकि खुद को और दूसरों को कोविड से बचाया जा सके.

    बूस्टर लिया है, तब भी लेनी पड़ सकती है और वैक्सीन

    कोविड केस बढ़ने के बाद हांगकांग  सरकार ने खासतौर पर जिन्हें पहले से कोई बीमारी है या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, ऐसे हाई-रिस्क लोगों को सलाह दी है कि वे पिछली डोज़ या संक्रमण के कम से कम 6 महीने बाद एक और कोविड वैक्सीन की डोज जरूर लें. चाहे उन्होंने पहले कितनी भी डोज क्यों न ली हों.

    एशिया के और देशों में भी कोविड के केस क्यों बढ़ रहे हैं?

    सिंगापुर में कोविड केस 27 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 11,100 थे, जो 3 मई के हफ्ते में बढ़कर 14,200 हो गए. यानी एक हफ्ते में करीब 30% का उछाल. यही नहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी रोज औसतन 102 से बढ़कर 133 हो गई है. ये आंकड़े सिंगापुर सरकार के हैं.

    सरकार का कहना है कि ये उछाल कई वजहों से हो सकता है. जैसे कि लोगों में वैक्सीन से बनी इम्युनिटी का धीरे-धीरे कम हो जाना. इस वक्त सिंगापुर में जो कोविड वेरिएंट सबसे अधिक फैल रहे हैं, वो हैं LF.7 और NB.1.8. दोनों JN.1 वेरिएंट की ही अगली पीढ़ी हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि JN.1 वेरिएंट ही मौजूदा कोविड वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल हुआ था.

    थाईलैंड में भी हाल ही में छुट्टियों के बाद कोविड केस तेजी से बढ़े हैं. इस साल अब तक वहां 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं.



    Source link

    Latest articles

    New NCERT Class 8 vocational book teaches carpentry, hydroponics, home automation

    The NCERT has introduced a new Class 8 vocational textbook titled Kaushal Bodh...

    Driving in Dubai: What are white points, how to earn and use them, key rules every driver must know | World News – Times...

    Dubai’s White Points system grants 2 points per month to drivers with...

    How to make nourishing hand cream at home with simple ingredients

    Our hands go through a lot—frequent washing, exposure to the sun, dryness from...

    More like this