भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर कई सैन्य और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान को सबक सिखाने के विषय पर विपक्ष भी खुलकर सामने आई और केंद्र की मोदी सरकार के समर्थन में दिखी.
हालांकि, हमले और एयरस्ट्राइक के जैस-जैसे दिन बीत रहे हैं. विपक्ष कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से सवाल-जवाब कर रही है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय सैनिकों का क्रेडिट चुराना का आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया?
कांग्रेस ने कहा कि अगर आप आईआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और नरेंद्र मोदी की फोटो छापी जा रही है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’- आतंक के खिलाफ भारत का करारा जवाब था. हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की गाथा थी. लेकिन मोदी सरकार ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी प्रचार करने से बाज नहीं आ रही. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट, खाद के बोरे, अनाज के थैले और बच्चों के बैग पर अपनी फोटो छपवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की छवि सुधारना और देश की भौगोलिक जानकारी साझा कर रही थी Youtuber ज्योति मल्होत्रा
कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए हर चीज फोटो-ऑप है. जो संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति करने का गलत तरीका है.
जयराम रमेश का मोदी सरकार पर हमला
भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को बताने के लिए 33 देशों में डेलिगेशन जाने वाले हैं. इस डेलिगेशन में विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ’11 सालों तक विपक्ष – विशेष रूप से कांग्रेस – को गालियां देने और बदनाम करने के बाद अब प्रधानमंत्री को मजबूरन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजना पड़ रहा है. सच यह है कि बीजेपी की जहरीली घरेलू राजनीति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है. स्वयंभू विश्वगुरु का गुब्बारा – जो सिर्फ गर्म हवा से भरा हुआ था – अब पूरी तरह से पंचर हो चुका है’.