इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. लेकिन इससे पहले ही हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके स्टार ओपनर ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस कारण वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. SRH के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने पुष्टि की कि हेड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे टीम के साथ यात्रा नहीं कर सके.
विटोरी ने कहा, “उन्हें कोविड-19 हो गया था और दुर्भाग्यवश वे यात्रा नहीं कर सके. हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल होंगे.” बता दें कि SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब शेष मैचों में सम्मान की लड़ाई लड़ रही है. वहीं, LSG के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका है, बशर्ते वे अपने शेष तीनों मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच जाएं.
ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति SRH के लिए एक बड़ी कमी होगी, क्योंकि वे टीम के शीर्ष क्रम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में सहायक रही है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अबतक 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच हैदराबाद ने जीता है बाकी सारे मैच लखनऊ ने जीते हैं.
कुल मैच- 5
हैदराबाद ने जीते- 1
लखनऊ ने जीते- 4 मैच.
लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.