Delhi Capitals (DC) vs Gujarat Titans (GT) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है.
इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी है. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड और कवरेज के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
DC के लिए घरेलू मैदान, अरुण जेटली स्टेडियम, इस सीजन में बहुत लाभकारी नहीं रहा. वे यहां सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं, वो भी सुपर ओवर के जरिए. 19 अप्रैल को जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब जोस बटलर की 97 रन की पारी ने दिल्ली को सात विकेट से हार दिलाई थी.
GT का शानदार प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. टीम का हर विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जोस बटलर और कगिसो रबाडा टीम में लौट चुके हैं, हालांकि बटलर CSK के खिलाफ अंतिम लीग मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. शुभमन गिल, साई सुदर्शन और बटलर मिलकर एक मजबूत टॉप ऑर्डर बना चुके हैं और तीनों ही इस सीजन में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.
जानें किसका पलड़ा भारी
दिल्ली और गुजरात के बीच आईपीएल के इतिहास में अबतक 6 मैच खेले गए हैं. इसमें से 3 मुकाबले दिल्ली और 3 मैच गुजरात ने जीते हैं. लेकिन ये मैच दिल्ली के लिए काफी अहम है और उसके क्वालिफिकेशन के लिए अहम हो सकता है.
टोटल मैच- 6
दिल्ली ने जीते- 3
गुजरात ने जीते-3
**दिल्ली कैपिटल्स (DC):** अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज़वी, दर्शन नालकांडे, त्रिपुराना विजय, दुश्मंथा चामीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
**गुजरात टाइटंस (GT):** शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), शर्फेन रदरफोर्ड, निशांत सिधु, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्ज़ी, गुरनूर सिंह ब्रार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेझरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.