More
    HomeHomeरोहित शर्मा को क्यों बनाया गया टेस्ट का सलामी बल्लेबाज, रवि शास्त्री...

    रोहित शर्मा को क्यों बनाया गया टेस्ट का सलामी बल्लेबाज, रवि शास्त्री ने सुनाया 2019 का किस्सा

    Published on

    spot_img


    रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब उनको लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जब 2019 में रोहित शर्मा को उन्होंने मिडिल ऑर्डर में “बोर” होते देखा, तब उन्होंने रोहित को ओपनिंग में भेजने का फैसला किया, जो एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और टेस्ट क्रिकेट में ‘हिटमैन’ का करियर पूरी तरह बदल गया.

    शास्त्री 2017 में भारत के मुख्य कोच बने और 2021 में राहुल द्रविड़ को जिम्मेदारी सौंपने से पहले उनके कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा भारत के सबसे खतरनाक टेस्ट ओपनर में से एक बन गए.

    शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, ‘चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ये लड़का बोर हो जाता था. फिर मैंने सोचना शुरू किया कि वनडे क्रिकेट में ये इतना सफल क्यों है? क्योंकि वह शुरुआत में बल्लेबाजी करना पसंद करता है. मैंने कहा, अगर वह शुरू से बल्लेबाजी कर सकता है, तो उसके पास तेज गेंदबाजों को खेलने का समय भी रहेगा. उसके पास उनके खिलाफ शॉट्स भी हैं.’

    यह भी पढ़ें: ‘दिमाग कहां रहता है…’, छोटे भाई पर क्यों भड़क उठे रोहित शर्मा? VIDEO

    रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. जिसमें उन्होंने 67 मैचों में 4,301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. शास्त्री ने बताया कि उन्होंने रोहित को टेस्ट ओपनर के तौर पर आजमाने का विचार 2019 वर्ल्ड कप के दौरान किया था, जब रोहित ने उस टूर्नामेंट में पांच शतक जड़े थे और 81 की औसत से 648 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने थे.

    पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री ने बताया कि उन्होंने इस विचार को कप्तान विराट कोहली के साथ साझा किया और फिर रोहित को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भेजा गया, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में दो शतक जड़े.



    Source link

    Latest articles

    The Daily SpoilerTV Community Open Discussion Thread – 1st July 2025

    Welcome to Today's Open Discussion Thread. You can talk about anything you like here,...

    Your actions are insufficient: High Court pulls up Tamil Nadu over custodial death

    The Madras High Court’s Madurai Bench on Tuesday came down heavily on the...

    More like this