More
    HomeHomeNeeraj Chopra, Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने पहली बार पार किया...

    Neeraj Chopra, Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने पहली बार पार किया 90 मीटर का बैरियर… दोहा डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे

    Published on

    spot_img


    Neeraj Chopra, Doha Diamond League 2025 Highlights: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शुक्रवार (16 मई) को दोहा डायमंड लीग 2025 में उतरे. दोहा डायमंड लीग में नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले नंबर पर रहे. यह थ्रो वेबर ने छठे प्रयास में किया था. नीरज के अलावा उनके हमवतन किशोर जेना भी मेन्स जैवलिन थ्रो सपर्धा में भाग ले रहे थे, जो आठवें नंबर पर रहे.

    बता दें कि डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. यानी नीरज चोपड़ा को 7, जबकि वेबर को 8 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है. डायमंड लीग फाइनल के विजेता को डायमंड ट्रॉफी मिलती है.

    नीरज ने पहली बार पार किया 90 मीटर का बैरियर

    दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प शानदार रहा और उन्होंने 88.44 मीटर का थ्रो किया. वहीं नीरज का दूसरा अटेम्प फाउल रहा. नीरज का तीसरा अटेम्प 90.23 मीटर का रहा. पहली बार नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर का बैरियर पार किया. देखा जाए तो पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने 90 मीटर की दूरी पारी की है. यानी नीरज ने जैवलिन थ्रो में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया.

    नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो उतना अच्छा नहीं रहा और इसमें उन्हें 80.56 मीटर की दूरी मिली. नीरज का पांचवां प्रयास फाउल रहा. जबकि छठे प्रयास में उन्होंने 88.20 मीटर की दूरी हासिल की.

    दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के सामने एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (दोनों जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), रोड्रिक डीन (जापान) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती थी. पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं लिया.

    इससे पहले नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर था. यह थ्रो उन्होंने साल 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था. नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां पहला स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में वो दूसरे स्थान पर रहे.

    दोहा डायमंड लीग में मेन्स जैवलिन थ्रो का परिणाम

    दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:
    पहला प्रयास- 88.44 मीटर
    दूसरा प्रयास- फाउल
    तीसरा प्रयास- 90.23 मीटर
    चौथा प्रयास- 80.56 मीटर
    पांचवां प्रयास- फाउल
    छठा प्रयास- 88.20 मीटर

    दोहा डायमंड लीग में किशोर जेना का प्रदर्शन:
    पहला प्रयास- 68.07 मीटर
    दूसरा प्रयास- 78.60 मीटर
    तीसरा प्रयास- फाउल
    चौथा प्रयास- 74.80 मीटर
    पांचवां प्रयास- 77.28 मीटर
    छठा प्रयास- NA

    दोहा डायमंड लीग में सभी 11 खिलाड़ियों के बेस्ट थ्रो-
    1. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 91.06 मीटर
    2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 90.23 मीटर
    3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 85.64 मीटर
    4. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 84.65 मीटर
    5. मोहम्मद हुसैन अहमद समेह (मिस्र)- 80.95 मीटर
    6. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 79.61 मीटर
    7. जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य)- 79.06 मीटर
    8. किशोर जेना (भारत)- 78.60 मीटर
    9. जूलियस येगो (केन्या)- 78.52 मीटर
    10. रोड्रिक जी. डीन (जापान)- 76.49 मीटर
    11. मैक्स डेहनिंग (जर्मनी)- 74.00 मीटर

    दोहा डायमंड लीग में भारत की ओर से राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह और पारुल चौधरी क्रमश: पुरूष और महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ एवं 3000 मीटर स्टीपलचेज में उतरे. गुलवीर सिंह ने मेन्स 5000 मीटर रेस में 9वां हासिल किया. जबकि पारुल वूमेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज में छठे नंबर पर रहीं.



    Source link

    Latest articles

    ट्रंप ने पहले कहा भारत ने जीरो टैरिफ की पेशकश की, अब बोले- मुझे डील को लेकर हड़बड़ी नहीं

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारत से डील को लेकर...

    GF संग आमिर खान का रोमांस, कार में लेडी लव को किया Kiss? वीडियो वायरल

    60 साल के आमिर खान अब गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं. आमिर...

    More like this

    ट्रंप ने पहले कहा भारत ने जीरो टैरिफ की पेशकश की, अब बोले- मुझे डील को लेकर हड़बड़ी नहीं

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारत से डील को लेकर...

    GF संग आमिर खान का रोमांस, कार में लेडी लव को किया Kiss? वीडियो वायरल

    60 साल के आमिर खान अब गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं. आमिर...