More
    HomeHomeJyoti Malhotra Youtuber: PAK हाई कमीशन में डिनर, भारत के खिलाफ साजिश...

    Jyoti Malhotra Youtuber: PAK हाई कमीशन में डिनर, भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कर्मी से संपर्क… जासूसी कर रही ज्योति की ऐसे खुली पोल

    Published on

    spot_img


    Jyoti Malhotra Youtuber: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से मुलाकात के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और यूट्यूबर ने उसके साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से मिलवाया.

    ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक PIO शाकिर उर्फ राणा शाहबाज़ से व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर बातचीत की. ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज़ विंग को सौंपा गया है.

    बताया जा रहा है कि एहसान उर रहीम उर्फ दानिश भारत में रहते हुए हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था. सुरक्षात्मक एजेंसियां इस मुलाकात को गंभीर मानते हुए जांच में जुट गई हैं. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को अब पांच दिन का समय मिला है ताकि वो ज्योति मल्होत्रा से इस मुलाकात और बातचीत की गहराई से पूछताछ कर सके.

    यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर
    ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है, जिस पर उनके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं. वहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjo1’ पर भी 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

    कई विदेशी जगहों की यात्रा की
    ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उन्होंने भारत समेत कई विदेशी जगहों का दौरा किया, जिनमें इंडोनेशिया और चीन शामिल हैं. लेकिन एजेंसियों की नजर उनकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है, जिसके वीडियो उन्होंने दो महीने पहले पोस्ट किए थे.

    पाकिस्तान के अनारकली बाजार के वीडियो बनाए
    इन वीडियोज में ज्योति को अटारी-वाघा बॉर्डर पार करते हुए, लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते हुए, बस यात्रा करते हुए और पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर ‘कटासराज मंदिर’ का दौरा करते हुए देखा जा सकता है.

    जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति मल्होत्रा को विदेशी एजेंटों ने अपने प्रभावशाली सोशल मीडिया प्रोफाइल के कारण चुना और उनसे पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक दिखाने वाले वीडियो बनवाए गए.

    ज्योति मल्होत्रा को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों से साझा करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

    यूट्यूबर का पाकिस्तान से संबंध
    जांचकर्ताओं ने बताया कि कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त करने के बाद मल्होत्रा ​​ने 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, वह एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश नामक एक अधिकारी के संपर्क में आई, जो नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) में तैनात था.

    जल्द ही, उनके बीच घनिष्ठ संबंध बन गए और एहसान ने उसे पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों से मिलवाया. इस महीने की शुरुआत में एहसान को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया और 13 मई, 2025 को निष्कासित कर दिया गया.

    जासूसी की गतिविधियां

    • सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया.
    • एक PIO से नज़दीकी संबंध बनाए और हाल ही में इंडोनेशिया के बाली तक साथ यात्रा की.
    • भारतीय ठिकानों की संवेदनशील जानकारी साझा की और दिल्ली में रहते दानिश के संपर्क में बनी रहीं.
    • सोशल मीडिया प्रभाव का इस्तेमाल खुफिया और प्रोपेगैंडा कार्यों में किया गया.

    बड़ी साजिश का खुलासा
    यह मामला एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है जिसमें ज्योति समेत छह भारतीय नागरिकों को पाक खुफिया एजेंसियों और उच्चायोग स्टाफ के लिए एजेंट या माध्यम के रूप में काम करते पाया गया है. गिरफ्तारियां हरियाणा के हिसार, कैथल, नूंह और पंजाब के मलेरकोटला से हुई हैं.

    अन्य प्रमुख गिरफ्तारियां

    मलेरकोटला, पंजाब
    ग़ज़ाला (32), एक मुस्लिम विधवा, और यामीन मोहम्मद को दानिश के लिए वित्तीय लेन-देन और वीज़ा प्रक्रिया में मदद करने के आरोप में पकड़ा गया.

    कैथल, हरियाणा
    देविंदर सिंह ढिल्लों, एक सिख छात्र, जो पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया और बाद में पटियाला छावनी का वीडियो पाक एजेंटों को भेजा.

    नूंह, हरियाणा
    अरमान नामक युवक ने भारतीय सिम कार्ड मुहैया कराए और खुफिया व फंड ट्रांसफर का जरिया बना. वह रक्षा एक्सपो 2025 की साइट तक पहुंचा था.

    इस पूरे मामले में जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां नेटवर्क के अन्य हिस्सों को भी खंगाल रही हैं.



    Source link

    Latest articles

    Phoebe Tonkin Wore Chanel to Marry Bernard Lagrange in an Intimate New York City Wedding

    Actor Phoebe Tonkin and art advisor and curator Bernard Lagrange deliberately kept their...

    स्टेशन की छत उड़ी, घर की दीवार ढहने से 2 की मौत, कई जगह पेड़ भी गिरे… दिल्ली में दिखा बदले मौसम का कहर

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. शहरवासियों...

    ‘RHOC’ alum Vicki Gunvalson slams Sonja Morgan for refusing to pay restaurant bill: Don’t go out to dinner if you ‘can’t afford it’

    Vicki Gunvalson is calling out fellow “Housewife” Sonja Morgan for being cheap. “She shouldn’t...

    Barcelona take LaLiga title to the street

    Barcelona take LaLiga title to the street Source link

    More like this

    Phoebe Tonkin Wore Chanel to Marry Bernard Lagrange in an Intimate New York City Wedding

    Actor Phoebe Tonkin and art advisor and curator Bernard Lagrange deliberately kept their...

    स्टेशन की छत उड़ी, घर की दीवार ढहने से 2 की मौत, कई जगह पेड़ भी गिरे… दिल्ली में दिखा बदले मौसम का कहर

    दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. शहरवासियों...

    ‘RHOC’ alum Vicki Gunvalson slams Sonja Morgan for refusing to pay restaurant bill: Don’t go out to dinner if you ‘can’t afford it’

    Vicki Gunvalson is calling out fellow “Housewife” Sonja Morgan for being cheap. “She shouldn’t...