More
    HomeHome'हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते, PAK को 100 KM अंदर तक...

    ‘हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते, PAK को 100 KM अंदर तक मारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह

    Published on

    spot_img


    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. देश को सुरक्षित रखने का काम पीएम मोदी ने किया है. 2014 से पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे, कई षड्यंत्र होते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है. साथ ही कहा कि हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते हैं. 

    अमित शाह ने कहा कि हमने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. आज पाकिस्तान भयभीत है. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने दिया था.

    केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे. हमारी जनता को मारकर चले जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है, तब से आतंकियों ने तीन बड़े हमले किए. कुछ समय पहले पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने हमला किया. लेकिन पीएम मोदी ने हर हमले का जवाब दिया. आज पूरी दुनिया आश्चर्यचकित होकर देख रही है और पाकिस्तान भयभीत होकर उसका अनुभव कर रहा है.

    अमित शाह ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रतीकात्मक जवाब दिया गया. पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक करके चेतावनी दी गई, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी सुधरे नहीं और पहलगाम में हमला किया. इस बार ऑपरेशन सिंदूर से इनके हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया गया. दुनियाभर के सुरक्षा से जुड़े लोग जब ऑपरेशन सिंदूर का एनालिसिस करते हैं तो आश्चर्यचकित होते हैं.

    ‘PAK सीमा में 100KM घुसकर जवाब दिया’

    अमित शाह ने कहा कि भारत ने जवाब भारत के संस्कार के हिसाब से दिया. हमने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेड क्वार्टर उड़ा दिए, हमने 9 ऐसे ठिकाने तबाह कर दिए जहां आतंकवादी तैयार किए जाते थे, उन्हें ट्रेंड किया जाता था. हथियार छुपाए जाते थे. उन कैंपों को अब ध्वस्त कर दिया गया है. ये काम भारत की वीर सेना ने कर दिखाया है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान की सीमा के 100 KM अंदर हमारी सेना ने आतंकवादियों को जवाब देने का काम किया है.

    ‘100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए’

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया गया. उन्होंने कहा कि जो डरते थे कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उनको लगता था कि उनकी धमकियों से भारत डर जाएगा. लेकिन हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. आज पूरी दुनिया हमारी सेना की मारक क्षमता की सटीकता और हमारी सेवा के नियम और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति की तारीफ कर रही है. 



    Source link

    Latest articles

    Inside the Billboard Hip-Hop/R&B Week Experience with State Farm | Billboard News

    This is partner content. Billboard partnered with State Farm for an exclusive concert merch...

    Alia Bhatt’s pretty pinks for Navratri 2025

    Alia Bhatts pretty pinks for Navratri Source link

    More like this

    Inside the Billboard Hip-Hop/R&B Week Experience with State Farm | Billboard News

    This is partner content. Billboard partnered with State Farm for an exclusive concert merch...

    Alia Bhatt’s pretty pinks for Navratri 2025

    Alia Bhatts pretty pinks for Navratri Source link