More
    HomeHomeट्रंप के इस नए प्रस्‍ताव से दुनिया में मची हलचल, भारत समेत...

    ट्रंप के इस नए प्रस्‍ताव से दुनिया में मची हलचल, भारत समेत कई देशों को लगेगा झटका!

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. दुनिया भर में अभी ट्रंप सबसे व्‍यस्‍त और सबसे फोकस में रहने वाले नेता के तौर पर उभर रहे हैं, लेकिन इस बीच, एक ऐसा प्रस्‍ताव अमेरिका में आया है. जिसकी वजह से दुनिया के कई देशों में इसकी चर्चा तेज हो गई है. 

    दरअलस, एक नया अमेरिकी विधेयक अप्रवासी लोगों के लिए आया है, जिसने अप्रवासी समुदाय के बीच में हलचल पैदा कर दी है. प्रस्ताव? विदेश भेजे जाने वाले डॉलर को लेकर है. प्रस्‍ताव है कि हर डॉलर पर 5% उत्पाद शुल्क देना होगा. खासकर ये भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है. अमेरिका में काम करने वाले 2.3 मिलियन भारतीयों के लिए यह सिर्फ नीतिगत अपडेट नहीं है, बल्कि यह उनकी फैमिली, इन्‍वेस्‍टमेंट और उन्‍हें घर से जोड़ने वाली लाइफलाइन पर डायरेक्‍ट अटैक है.  

    साल 2023 में भारतीयों ने 23 अरब डॉलर भेजे
    अकेले 2023 में अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने अपने परिवारों की मदद करने, संपत्ति में निवेश करने और बिजनेस को फंडिंग देने के लिए 23 अरब डॉलर से अधिक भेजे, लेकिन अगर यह विधेयक पारित हो जाता है, तो हर भेजने वाले व्‍यक्ति को एक महंगी कीमत चुकानी होगी. 

    भारत के अलावा अमेरिका में कौन-कौन रहता है? 
    इस प्रस्‍ताव का नाम‘द वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ (The One, Big, Beautiful Bill) है. इसमें गैर-अमेरिकी नागरिकों की ओर से विदेश में भेजे जाने वाले पैसों पर 5 फीसदी रेमिटेंस टैक्स लगाने की बात कही गई है. इससे भारत समेत मेक्सिको, चीन और फिलीपींस देशों के लोग रहते हैं. इसके अलावा, कनाडा, स्‍पेन और जर्मनी के लोग भी रहते हैं. इस प्रस्‍ताव से इन देशों को नुकसान हो सकता है. 

    भारतीय परिवारों के लिए इसका क्या मतलब है? 
    मासिक पारिवारिक सहायता

    कल्पना करें कि अमेरिका में रहने वाला एक भारतीय परिवार भारत में अपने माता-पिता को हर महीने 1,000 डॉलर भेज रहा है. प्रस्तावित टैक्‍स के तहत, अब 50 डॉलर टैक्‍स के रूप में काट लिए जाएंगे. यानी हर साल 600 डॉलर का नुकसान होगा. अपने माता-पिता की मासिक सहायता 1,000 डॉलर पर बनाए रखने के लिए, उन्हें 1,052.63 डॉलर भेजने होंगे यानी हर बार 52.63 डॉलर ज्‍यादा देने होंगे. 

    छोटे, नियमित ट्रांसफर पर असर
    छोटे, नियमित ट्रांसफर भी इससे बचा नहीं है. एक एनआरआई, जो हर महीने 200 डॉलर भेजता है, उसे हर बार 10 डॉलर टैक्‍स के रूप में गायब होते हुए दिखाई देंगे. एक साल में, यह 120 डॉलर का नुकसान है. वह पैसा जो घर पर किराने का सामान, दवाइयां या उपयोगिताओं को कवर कर सकता था. 

    किसपर लागू होगा ये प्रस्‍ताव 
    प्रस्तावित टैक्‍स का दायरा बहुत बड़ा है. यह न केवल H-1B या F-1 वीजा पर वेतन पाने वालों पर लागू होता है, बल्कि कथित तौर पर ग्रीन कार्ड होल्‍डर्स और अमेरिका में निवेश या स्टॉक विकल्पों से कमाई करने वाले NRI पर भी लागू होता है. छोटे ट्रांसफर पर भी कोई छूट नहीं है. 

    अमेरिका से आने वाला कैश भारत के ऑटफ्लो (सालाना 32-33 बिलियन डॉलर) का 28% है, यह टैक्‍स भारतीय परिवारों और व्यवसायों से 1.6-1.7 बिलियन डॉलर की राशि गायब कर सकती है. यह जेब खर्च नहीं है – यह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, यहां तक कि परिवारों की किराया या ईएमआई का भुगतान करने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है. 

    एक्‍सपर्ट्स इससे दोहरे टैक्‍स की चेतावनी देते हैं, क्योंकि इन फंड पर पहले से ही अमेरिका में इनकम के रूप में टैक्‍स लगा चुका है. इससे भी बुरी बात यह है कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इन विप्रेषण कटौतियों के लिए एनआरआई को टैकस क्रेडिट मिलेगा या नहीं.

    क्‍या हो सकता है असर? 

    • भारतीय रियल एस्टेट और वित्तीय बाजारों में एनआरआई निवेश में कमी
    • कम पैसे भेजने मात्रा से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर असर
    • हवाला जैसे अनौपचारिक, जोखिम भरे चैनलों की ओर संभावित बदलाव
    • रियल एस्टेट डेवलपर्स, खास तौर पर मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में, मंदी का डर है क्योंकि NRI का पैसा भेजना महंगा हो गया है. प्रवासी फंड पर निर्भर क्षेत्रों के लिए, यह टैक्‍स मांग को कम कर सकता है और व्यापार योजनाओं को बाधित कर सकता है. 



    Source link

    Latest articles

    India U19 hammer Australia U19 to sweep Youth Test series

    India U19 produced a dominant all-round performance to crush Australia U19 by seven...

    Priyanka Chopra meets Zakir Khan for lunch in New York, calls him “kind and creative” : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Priyanka Chopra recently expressed her gratitude to comedian Zakir Khan after an informal...

    आजम खान की वो शर्त… अखिलेश के साथ इसलिए नहीं गए रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी

    समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे और...

    More like this

    India U19 hammer Australia U19 to sweep Youth Test series

    India U19 produced a dominant all-round performance to crush Australia U19 by seven...

    Priyanka Chopra meets Zakir Khan for lunch in New York, calls him “kind and creative” : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Priyanka Chopra recently expressed her gratitude to comedian Zakir Khan after an informal...