More
    HomeHomeNIA ने खालिस्तानी नेटवर्क BKI पर कसा शिकंजा, जांच के दौरान पंजाब...

    NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क BKI पर कसा शिकंजा, जांच के दौरान पंजाब में 15 ठिकानों पर छापेमारी

    Published on

    spot_img


    NIA Action against Khalistani Network: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) पर और शिकंजा कस दिया. दरअसल, यह मामला पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में 15 स्थानों पर छापेमारी की गई.

    जांच एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई छापेमारी में मोबाइल डिजिटल, डिवाइस और दस्तावेजों सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई.

    एजेंसी के एक बयान में कहा गया कि अमेरिका स्थित बीकेआई ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन और उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ ​​हनी के साथ-साथ विभिन्न देशों में रहने वाले अन्य लोगों से जुड़े संदिग्धों के ठिकाने रडार पर थे.

    एनआईए (NIA) ने कहा कि पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का एक प्रमुख सहयोगी हैप्पी हाल ही में पंजाब और हरियाणा राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर कई ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार पाया गया है.

    घानी के बांगर पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले की जांच से पता चला है कि अपराध करने वाला गिरफ्तार आरोपी शमशेर और अन्य सहयोगियों के साथ हैप्पी के निर्देशों पर काम कर रहा था.

    यह भी पाया गया कि विभिन्न देशों में स्थित बीकेआई के कार्यकर्ता भारत स्थित सहयोगियों की भर्ती और प्रशिक्षण, आतंकवादी समूह के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को धन, हथियार और विस्फोटक प्रदान करने की आपराधिक साजिश में लगे हुए थे.

    NIA ने कहा, ‘ये गतिविधियां उनके सहयोगियों और परिचितों के माध्यम से की जा रही थीं, जो पाकिस्तान सहित विदेशों में भी स्थित हैं. विदेश स्थित नामित आतंकवादियों और संचालकों द्वारा साजिश का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था.’ उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज मामले में जांच जारी है.



    Source link

    Latest articles

    Central Cee Scores His First No. 1 on Rap & Rhythmic Airplay Charts With ‘Which One’ — As Drake Extends Records for Most of...

    Drake’s 43rd No. 1 on Billboard’s Rhythmic Airplay chart is courtesy of his...

    Watch Jason Kelce Ask Travis Kelce Point-Blank the No. 1 Question Fans Have About Taylor Swift

    Jason Kelce recently sat down with Travis Kelce, Patrick Mahomes and Andy Reid...

    नेपाल चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल किया जारी, 5 मार्च 2026 को वोटिंग

    नेपाल के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चुनाव...

    More like this