ओडिशा के पारलाखेमुंडी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस महिला की हत्या कर दी जिसने उसे तीन दिन की उम्र में गोद लिया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बेटी ने दोस्तों संग मिलकर किया मां का कत्ल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान 54 साल की राजलक्ष्मी के रूप में हुई है जिसने हत्या की आरोपी छात्रा को गोद लिया था. पुलिस के अनुसार, 29 अप्रैल को छात्रा और उसके दोस्तों ने मिलकर राजलक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण छात्रा के दो दोस्तों 21 साल के गणेश राठ और 20 साल के दिनेश साहू से संबंधों का विरोध और संपत्ति पर कब्जा करना बताया गया है.
इंस्टाग्राम से खुला हत्या का राज
हत्या के बाद, आरोपियों ने इसे दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत का रूप देने की कोशिश की और अगले दिन भुवनेश्वर में राजलक्ष्मी का अंतिम संस्कार कर दिया, जहां उनके कुछ रिश्तेदार रहते हैं. चूंकि राजलक्ष्मी को पहले से हृदय रोग था, इसलिए परिवार वालों को शक नहीं हुआ.
हालांकि, पूरा मामला तब उजागर हुआ जब छात्रा के मामा को उसका छुपा हुआ मोबाइल फोन मिला, जिसमें इंस्टाग्राम चैट के जरिये हत्या की पूरी साजिश दर्ज थी. इस चैट में तीनों के बीच सोने के आभूषण और नकदी की लूट की भी योजना बनी थी.
महिला के भाई की शिकायत पर तीन आरोपी गिरफ्तार
मृतक महिला के भाई सिबा प्रसाद मिश्रा ने 8 मई को पारलाखेमुंडी थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि छात्रा ने पहले अपनी मां को नींद की गोलियां दीं, फिर बेहोशी की हालत में दोनों युवकों को घर बुलाया और तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई.
हत्या से पहले छात्रा ने राजलक्ष्मी के कुछ सोने के आभूषण गणेश राठ को दे दिए थे, जिसे उसने एक निजी फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर करीब 2 लाख 40 हजार रुपये मिले थे. इस पैसे से राठ ने एक बाइक खरीदी और राज्यभर में यात्रा की थी.
पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो तकिए, 30 ग्राम लूटा गया सोना और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं. गजपति एसपी जतिंद्र कुमार पांडा ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.