More
    HomeHomeहाथों में तिरंगा यात्रा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... पहलगाम में 'तिरंगा यात्रा'...

    हाथों में तिरंगा यात्रा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे… पहलगाम में ‘तिरंगा यात्रा’ में जुटी हजारों की भीड़, देश भर में चल रहा कैंपेन

    Published on

    spot_img


    भारतीय जनता पार्टी, 13 मई से 23 मई तक देश भर में ‘तिरंगा यात्रा’ अभियान चला रही है. 10 दिन चलने वाली इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का मकसद हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है. बीजेपी इस कैंपेन के जरिए जनता को यह बता रही है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से बाहर निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया. 

    इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और श्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां नजर आईं, जिसमें भी नारे लिखे हुए थे.

    उत्तराखंड के CM धामी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया. हजारों की तादाद में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में हिस्सा लिया. सीएम धामी ने इस दौरान शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.

    CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

    तमिलनाडु बीजेपी का कैंपेन

    मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल होने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है.

    बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट ने सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बुधवार को ‘तिरंगा रैली’ निकाली. तमिलनाडु बीजेपी चीफ नैनार नागेंद्रन ने रैली का नेतृत्व किया और पार्टी नेताओं ने सशस्त्र बलों की तारीफ की और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ सख्त, त्वरित कार्रवाई के लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार की सराहना की.

    यह भी पढ़ें: ‘पहले दिन मार गिराए 100 आतंकी’, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित तिरंगा यात्रा में बोले CM योगी

    TDP भी निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’

    तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान और उसके बाद केंद्र की कार्रवाई का समर्थन करने के लिए 16 से 18 मई तक आंध्र प्रदेश में राज्यव्यापी तिरंगा रैलियां निकालने का ऐलान किया.

    यह फैसला टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में पोलित ब्यूरो की बैठक के दौरान लिया गया, जहां नेताओं ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी.

    सिक्किम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए जश्न

    सिक्किम के गंगटोक में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM), ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए 16 मई को ‘तिरंगा यात्रा’ आयोजित करेगा. एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को पार्टी के एक नेता इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम प्रमुख प्रेम सिंह तमांग तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

    तिरंगा यात्रा एमजी मार्ग से शुरू होगी और पलजोर स्टेडियम में खत्म होगी. एसकेएम पार्टी ने राज्य के लोगों से रैली में शामिल होने की गुजारिश की है.

    (एजेंसी के इनपुट के साथ)



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Eurovision Organizers Postpone Vote on Israeli Participation Following Gaza Peace Deal

    In the wake of the Gaza peace plan, organizers of the pan-national singing...

    Are Indian colleges doing enough to protect students’ mental health?

    The latest National Crime Records Bureau (NCRB) data paints a grim picture of...