भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किए जाने पर तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की ओर से बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ‘गलत और भ्रामक जानकारी’ को हम खारिज करते हैं. कंपनी ने खुद को पूरी तरह भारतीय कानूनों के तहत संचालित, पेशेवर और निष्पक्ष संस्था बताया है. कंपनी ने कहा कि वह किसी भी विदेशी सरकार, राजनीतिक दल या व्यक्ति से जुड़ी नहीं है.
बता दें कि भारत सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन का सिक्योरिटी क्लियरेंस का करार तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया है, जिसकी पुष्टि एक आधिकारिक आदेश में की गई.
भारत के इस एक्शन के बाद तुर्की की कंपनी Celebi ने स्पष्ट किया कि उसका स्वामित्व 65% अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास है, जो कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप जैसे देशों से हैं. इस 65% में से 15% हिस्सेदारी एक डच कंपनी ‘Alpha Airport Services BV’ के पास है, जबकि तुर्की के Celebioglu परिवार के दो सदस्यों- जान और कैनन Celebioglu के पास संयुक्त रूप से 35% हिस्सेदारी है, दोनों किसी भी राजनीतिक संगठन से जुड़े नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- भारत सरकार से तुर्की को झटका, Celebi एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द
‘हम पूरी तरह से भारतीय टीम द्वारा संचालित’
Celebi Aviation ने दावा किया कि वह भारत में पिछले 15 साल से कार्यरत है और देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों पर ज़मीन पर विमान संचालन और कार्गो सेवाएं दे रही है. कंपनी ने बताया कि वह सीधे तौर पर 10000 से अधिक भारतीयों को रोज़गार देती है और अब तक 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है.
‘सुमेये एर्दोगन से कोई संबंध नहीं’
सेलेबी ने सुमेये एर्दोआन (तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी) से किसी भी प्रकार के संबंध या स्वामित्व को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न तो कंपनी में उनका कोई निवेश है और न ही उनकी कोई भागीदारी. यह आरोप पूरी तरह निराधार है.
ये भी पढ़ें- PAK की मदद करने वाला तुर्की भारत में संभाल रहा एयरपोर्ट्स पर हाई-सिक्योरिटी, सवालों के घेरे में सेलेबी एविएशन
‘सभी सुरक्षा नियमों का करते हैं पालन’
दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल को लेकर सुरक्षा चिंताओं पर भी कंपनी ने जवाब देते हुए कहा कि उसकी सभी सुविधाएं भारतीय एजेंसियों जैसे- CISF, BCAS और AAI द्वारा नियमित रूप से जांची जाती हैं और पूरी तरह नियमों का पालन किया जाता है.
‘भारत में निवेश और सेवा जारी रखेंगे’
कंपनी ने अपने बयान में दोहराया कि वह भारत के विमानन क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी को दरकिनार करते हुए पारदर्शिता और पेशेवर मूल्यों के साथ कार्य करती रहेगी.