चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर, भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ने के साथ ही गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में जोरदार इजाफा देखा गया था, लेकिन अब सोने के दाम में भारी गिरावट (Gold Price Reduce) आ रही है. पिछले महीने में ही सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया था, लेकिन अब सोना काफी सस्ता हो चुका है. Gold अपने रिकॉर्ड हाई से 8 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है. आज फिर सोने के दाम में गिरावट आई है.
MCX पर गोल्ड की बात करें तो 5 जून वायदा के लिए सोना अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 8000 रुपये तक सस्ता हो चुका है. पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 के दौरान एमसीएक्स पर गोल्ड प्राइस 1,00,000 रुपये के करीब पहुंच गए थे. लेकिन अब 92262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. आज सोने के दाम में 1385 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.
चांदी का भाव कितना?
मल्टी कमोडिटी मार्केट में चांदी की बात करें तो आज यह 1596 रुपये प्रति किलो सस्ता हो चुका है. जबकि दिन के कारोबार के दौरान यह 97053 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें भारी गिरावट आई है और यह करीब 1600 रुपये सस्ता होकर 95171 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है. पिछले महीने के दौरान चांदी भी रिकॉर्ड हाई 103704 रुपये पर पहुंच गया था.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव
इंडियन बुलियन मार्केट में सोना और चांदी का भाव घटा है. शाम 5 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव 93859 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. जबकि कल शाम के कारोबार के दौरान यह 94344 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. यानी आज 24 कैरेट सोने के भाव में 485 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. इसी तरह, 23k सोने का भाव 93483 रुपये है. 22 कैरेट गोल्ड प्राइस 85975 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चांदी के भाव में इतनी आई कमी
18 कैरेट सोने का भाव आज 70394 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 14 कैरेट सोने का भाव 54908 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह चांदी के भाव में भी कमी आई है. चांदी का भाव 420 रुपये घटकर 96400 रुपये प्रति किलो है.