More
    HomeHomeCredit Card Rule Change: क्या आपके पास है इस बैंक का क्रेडिट...

    Credit Card Rule Change: क्या आपके पास है इस बैंक का क्रेडिट कार्ड? 1 जून से लागू हो रहे बड़े बदलाव

    Published on

    spot_img


    आज के समय में क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card) की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बैंक भी लगातार इससे जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. अगर आप भी इनमें शामिल हैं और खासतौर पर कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, 1 जून 2025 से बैंक इसमें बड़ा बदलाव (Credit Card Rule Change) करने जा रहा है, जो आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने वाला साबित होगा. अगले महीने की पहली तारीख से Kotak Mahindra Bank इससे जुड़े रिवार्ड्स पॉइंट स्ट्रक्चर में कटौती और ट्रांजैक्शन फीस में इजाफा करने वाला है. 

    कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अपने क्रेडिट कार्ड नियमों (Credit Card Rules) में 1 जून 2025 से चेंज करने जा रहा है. इसके तहत बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए यूटिलिटी पेमेंट्स, एजुकेशन, फ्यूल से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग होने वाले यूज में रिवार्ड्स पॉइंट की नई लिमिट लागू करने वाला है. ये बदलाव अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होंगे, जो कार्डहोल्डर्स पर असर डालेंगे. 

    ब्याज दर में बदलाव 
    बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अगले महीने की पहली तारीख से लागू होने वाले बदलावों में सबसे प्रमुख ये है कि Kotak Mahindra Bank अपने ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा करने जा रहा है. जो फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक हो जाएगा. कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर कार्ड पर ये 2.49% प्रति माह से 3.50%, कोटक इनफिनिट और व्हाइट सिग्नेचर कार्ड पर 3.10% प्रति माह से 3.50% चार्ज लगेगा. हालांकि, कोटक व्हाइट रिजर्व और कोटक सॉलिटेयर जैसे प्रीमियम कार्ड अपनी मौजूदा ब्याज दरों को यथावत रखेंगे.

    ट्रांजैक्शन फीस में चेंज 
    जून महीने की शुरुआत के कोटक महिंद्रा बैंक के तमाम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड्स पर ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव होने जा रहा है. इसमें शिक्षा, वॉलेट लोड, ऑनलाइन गेमिंग और रेंट के अलावा फ्यूल पर होने वाला खर्च शामिल है. इसमें लिमिट से अधिक खर्च करने पर 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज लागू किया जाएगा. इसके अलावा मिनिमम अमाउंट ड्यू के मामले में अब कुल बकाया राशि का 1% या कम से कम 100 रुपये वसूला जाएगा. 

    कैसे रहे बैंक के Q4 रिजल्ट
    इसी महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान (Kotak Mahindra Bank Q4 Results) किया था और इसने जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो 3551.74 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, बैंक को ब्याज से नेट इनकम में इजाफा हुआ और ये सालाना आधार पर 5.42 फीसदी बढ़कर 7,283.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

    Kotak के शेयर का ये हाल 
    अब बात करें कोटक बैंक के शेयर के बारे में, तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Kotak Mahindra Bank Share 1.21 फीसदी की गिरावट लेकर 2119 रुपये पर क्लोज हुआ था. ये 2135 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 2101.10 रुपये तक फिसला था. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो ये 4.20 लाख करोड़ रुपये है और मार्च के तिमाही नतीजों के बाद से ही बैंक के शेयर में गिरावट जारी है. 



    Source link

    Latest articles

    Fans Choose Diferente Nivel & Carolina Ross’ Collab as Their Favorite New Latin Music of the Week

    Diferente Nivel and Carolina Ross’ “No Soy Tu Prioridad” has topped Billboard’s latest...

    19 अगस्त को भाद्रपद की पहली एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

    19 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि जो...

    PIO peer calls for Clive of India statue in front of London’s foreign office to be pulled down | India News – Times of...

    LONDON: An Indian-heritage Labour peer has called for the statue of...

    More like this

    Fans Choose Diferente Nivel & Carolina Ross’ Collab as Their Favorite New Latin Music of the Week

    Diferente Nivel and Carolina Ross’ “No Soy Tu Prioridad” has topped Billboard’s latest...

    19 अगस्त को भाद्रपद की पहली एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

    19 अगस्त को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि जो...