More
    HomeHomeबलिया: बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का डांसर के साथ अश्लील हरकत...

    बलिया: बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का डांसर के साथ अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल

    Published on

    spot_img


    बलिया जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और द सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी एक बारात में डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    वायरल वीडियो में बब्बन सिंह बारात के दौरान स्टेज पर डांस करने वाली एक महिला डांसर को अपनी गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 20 दिन पुराना है. हालांकि, इस पर अब विवाद शुरू हो गया है.

    साजिश का आरोप लगाया
    वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए बब्बन सिंह रघुवंशी ने दावा किया है कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत वायरल की गई है ताकि उनकी छवि खराब की जा सके. उन्होंने कहा, ‘करीब एक महीने पहले मैं बिहार में एक बारात में गया था. उस बारात में बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के पति भी मौजूद थे. यह पूरा मामला उनकी साजिश है.’

    रघुवंशी ने आगे कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के रिश्तेदार हैं और वर्ष 1993 में बांसडीह विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आगामी चुनाव के लिए टिकट के दावेदार हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

    उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा
    ऑर्केस्ट्रा लड़की के साथ भाजपा नेता के अनुचित व्यवहार वाले वीडियो ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. फुटेज को विपक्षी नेताओं ने शेयर किया और बब्बन सिंह की आलोचना की है. 

    समाजवादी पार्टी के नेता पंकज राजभर और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत दोनों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया और भाजपा नेता के व्यवहार की निंदा की. हालांकि, बाद में सुरेंद्र राजपूत ने पोस्ट को हटा दिया. परेशान करने वाली क्लिप में बब्बन सिंह एक ऑर्केस्ट्रा लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं, जो एक सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतीत होता है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    The 9 Best Nike Shoes Under $100 That Make Affordable Sneakers Cool

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    SAG-AFTRA and Nickelodeon Reach Tentative Agreement on Animation Contract

    Nickelodeon has agreed to “commonsense” AI protections for voice actors on animated shows...